दिव्यांग बच्चों के प्रमाणपत्र बनाये जानेवाला कैम्प में अभिभावको ने किया हो हंगामा

दिव्यांग बच्चों के प्रमाणपत्र बनाये जानेवाला कैम्प में अभिभावको ने किया हो हंगामा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

 

अभिभावको ने इनके बिरुद्ध किया प्रदर्शन

श्रीनारद  मीडिया , पंकज  मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

सारण  जिले अमनौर  के प्रखण्ड के बिभिन्न गांव से अभिभावक अपने दिव्यांग बच्चों को लेकर तपती धूम में बीआरसी पहुँचे हुए थे।दिव्यांगबच्चों के प्रमाण पत्र नही बननें से गुस्साए अभिभावक अधिकारियों के बिरुद्ध हो हल्ला कर विरोध प्रदर्शन किया।

अभिभावको का आरोप था कि बिद्यालय के शिक्षकों द्वारा बताया गया था कि दिव्यांग बच्चों के प्रमाण पत्र बनाने के लिए मुख्यालय में कैम्प लगाया गया है।

जहाँ सभी प्रकार के दिव्यांग बच्चों का प्रमाण पत्र बनवाया जाएगा।बुधवार को सुबह से हमलोग डॉक्टर का इंतजार कर रहे है।जब छपरा सदर से डॉक्टर की टीम बीआरसी पहुँची तो उनलोगों के द्वारा तरह तरह का नियम बखान किया जाने लगा,जिस कारण अभिभावको को बच्चे को लेकर लौटना पड़ा।

डॉक्टर का कहना था कि 16 वर्ष के नीचे के दिव्यांग बच्चों को ही जांच कर उनके प्रमाणपत्र बितरण किया जाएगा।साथ ही पहले ऑन लाइन कर रजिस्ट्रेशन कराने की बात कही।

अभिभावक अमनौर ब्लॉक का दिन भर चक्कर लगाते रहे पर ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन नही हो रहा था।जिससे गुस्साए अभिभावक अपने अपने पुत्र को लेकर मयूश होकर लौटना पड़ा।मालूम हो कि दिबयांग बच्चों की पहचान कर दिबयांग पहचान पत्र बनाने के लिए एक टीम गठित की गई थी।जिससे छपरा से चलकर एक टीम पहुँची हुई थी,जटिल प्रक्रिया होने की वजह से सैकड़ो दिव्यंका बच्चों घर वापस लॉ

प्रदर्शन करने वालो में बालेश्वर राय, निशु कुमारी,प्रभावती देवी, फूल कुमारी देवी,कलाम अंसारी,अबदुल कलाम, प्रभावती देवी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़े

पर्यावरण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित हुए डॉ सत्य प्रकाश

वाराणसी में विश्वकर्मा महासभा ने रामनगर की रामलीला में जामवंत की भूमिका निभाने वाले रमेश पांडे के निधन पर जताया शोक

रामनगर कांग्रेस कमेटी ने जामवंत गुरु के शव यात्रा में सम्मिलित हो अर्पित किया श्रद्धा सुमन

  पूर्व वार्ड सदस्य ने अवैध तरीक़े से कर लिया बाइस हजार की  निकासी  

Leave a Reply

error: Content is protected !!