विधानसभा का टिकट, पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी निर्धारित करेंगे 

विधानसभा का टिकट, पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी निर्धारित करेंगे

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

सिवान   जिला मुख्य प्रवक्ता कृष्ण कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि जन सुराज पार्टी से आगामी विधानसभा मेँ चुनाव लड़ने के लिए टिकट का चयन जन सुराज के संस्थापक सदस्य एवं पार्टी के पदाधिकारी करेंगे.

उन्होंने बताया कि जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी में उम्मीदवारों का चयन जन सुराज से जुड़े कार्यकर्ताओं और तीन स्तरों पर गठित समिति के मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा, न कि पार्टी के किसी एक नेता या समूह द्वारा।

उन्होंने बताया कि यह एक अनूठी पहल होगी, जहां भारत में पहली बार किसी राजनीतिक दल के उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से जनता की राय के आधार पर किया जाएगा।

उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि भाजपा में किसे टिकट मिलेगा यह दिल्ली में बैठे मोदी-शाह तय करेंगे, जबकि राजद में लालू जी टिकट तय करेंगे और उनके फैसले का आधार सभी जानते हैं और जदयू में नीतीश कुमार ही तय करेंगे कि उनकी पार्टी से किसे टिकट दिया जाएगा। और यही बात जन सुराज को अन्य पार्टियों से अलग बनाती है।

 

अन्य पार्टियों में टिकट शीर्ष नेतृत्व तय करता है और पार्टी से जुड़ा आम कार्यकर्ता और युवा सिर्फ पार्टी का झंडा लेकर चलेंगे। जबकि जन सुराज में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को यह तय करने का अधिकार होगा कि पार्टी से कौन उम्मीदवार होगा और वे उसमें अपना मूल्यांकन भी दे सकेंगे।

यह भी पढ़े

  राम जानकी पथ के निर्माण से इलाके में आएंगी समृद्धि,सीओ ने किया निरीक्षण

पुलवामा शहीद जवानों का शहादत दिवस के अवसर पर निकल गया कैंडल मार्च

मशरक में अलग-अलग घटनाओं में आधा दर्जन घायल

पूनम राय ने ज्ञापन देकर प्रधानमंत्री  सेअरना कोठी में बन रहे प्राणघातक कचरा प्लांट को बंद करा केन्द्रीय विश्वविद्यालय खुलवाने की  किया मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!