pixel 7a vs pixel 6a two affordable phones from google know which one is better – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


सर्च इंजन कंपनी गूगल ने अपने I/O डिवेलपर कॉन्फ्रेंस इवेंट में ढेरों सेवाओं और नए प्रोडक्ट्स से पर्दा उठाया है, जिनमें अफॉर्डेबल पिक्सल फोन Google Pixel 7a भी शामिल है। इस अफॉर्डेबल डिवाइस को कंपनी Pixel 6a के सक्सेसर के तौर पर कई अपग्रेड्स के साथ लाई है। नया Pixel 7a लॉन्च होते ही Pixel 6a सस्ता मिल रहा है, ऐसे में आपके लिए कौन सा फोन खरीदना सही होगा समझना जरूरी है। दोनों डिवाइसेज के फीचर्स की तुलना करते हुए यह बात आसानी से समझी जा सकती है। 

डिजाइन 

पहली नजर में नया Pixel 7a बिल्कुल पुराने Pixel 6a जैसा ही लगता है। इस स्मार्टफोन में भी बैक पैनल पर कैमरा बार दिया गया है, जिसमें दो कैमरा सेंसर्स मिलते हैं। अंतर इतना है कि Pixel 7a में नए Pixel 7 लाइनअप की डिजाइन लैंग्वेज को कॉपी करते हुए यह बार मेटल की दी गई है। नया पिक्सल डिवाइस देखने में प्रीमियम लगता है। हालांकि, दोनों ही डिवाइसेज IP67 रेटिंग के साथ आते हैं। 

डिस्प्ले

गूगल ने नए फोन में डिस्प्ले को अपग्रेड किया है और Pixel 7a में हाई रिफ्रेश-रेट का सपोर्ट दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन्स में 6.1 इंच का फुल HD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। Pixel 6a में 60Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है, वहीं नया Pixel 7a बेहतर 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। 

मिलने लगा Android 14 अपडेट, इन टॉप-10 फीचर्स के साथ बदल जाएगा आपका फोन

परफॉर्मेंस 

जाहिर सी बात है कि नए Pixel 7a में बेहतर प्रोसेसर दिया गया है और यह Google Tensor G2 के साथ आता है। वहीं, Pixel 6a में पुराना Google Tensor प्रोसेसर दिया गया है। हालांकि, परफॉर्मेंस के मामले में दोनों ही चिपसेट दमदार हैं और गूगल के इन-हाउस प्रोसेसर हैं। नया फोन Android 13 के साथ आता है, वहीं Pixel 6a में Android 12 आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिलता है। Pixel 6a की 6GB रैम के मुकाबले Pixel 7a में 8GB रैम दी गई है। 

कैमरा

नए स्मार्टफोन में सबसे बड़ा अपग्रेड गूगल ने 64MP कैमरा के तौर पर दिया गया है। Pixel 7a में 64MP वाइड कैमरा लेंस के साथ 13MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलता है। इसके मुकाबले Pixel 6a में 12.2MP वाइड लेंस के साथ 12MP अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है। ये फोन क्रम से 13MP और 8MP फ्रंट कैमरा के साथ आते हैं। दोनों में ही डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है लेकिन ऑन-पेपर स्पेसिफिकेशंस Pixel 7a के कैमरा को बेहतर बताते हैं। 

Pixel 7a लॉन्च होते ही सस्ता हुआ Pixel 6a, मिल रही है 17,000 रुपये से ज्यादा की सीधी छूट

बैटरी और चार्जिंग

Pixel 7a में 4,385mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है और Pixel 6a बड़ी 4410mAh बैटरी के साथ आता है। नए फोन में गूगल ने वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया है, जो फीचर पुराने Pixel 6a में नहीं मिलता। दोनों फोन्स में 18W तक वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, वहीं Pixel 7a में 5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है।  

कीमत

Pixel 7a की कीमत 43,999 रुपये रखी गई है लेकिन इसे 4000 रुपये के बड़े डिस्काउंट के बाद 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा और इसपर खास लॉन्च ऑफर का फायदा मिल रहा है। वहीं, Pixel 6a को कई प्राइस कट मिले हैं और अब इसे करीब 28,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!