Piyush Chawla Becomes the first bowler to concede Sixes in IPL History Strange coincidence with Shubman Gill GT vs MI Qualifier 2

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

आईपीएल 2023 क्वॉलिफायर-2 में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस (जीटी) और मुंबई इंडियंस (एमआई) की टक्कर हुई। गुजरात के बल्लेबाजों ने अहमदाबाद के नरंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और 233/3 का स्कोर खड़ा किया। एमआई के अनुभवी स्पिनर पीयूष चावल भी काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 3 ओवर में 45 रन देकर महज एक विकेट हासिल किया। चावल ने मैच में पांच छक्के खाए, जिसके बाद उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह आईपीएल में 200 छक्के खाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

चावला के खिलाफ 201 सिक्स लगाए चुके हैं। सर्वाधिक छक्के खाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) स्पिनर युजवेंद्र चहल दूसरे स्थान पर है। उनके विरुद्ध टूर्नामेंट में 193 सिक्स ठोके गए हैं। चहल के बाद लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (192) हैं। चेन्नई 16वें सीजन के फाइनल में पहुंच चुकी है और अगर जडेजा ने खराब गेंदबाजी की तो इस अनचाही फेहरिस्त में ऊपर खिसक सकते हैं। आरआर के रविचंद्रन अश्विन (184) चौथे और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के अमित मिश्रा (182) पांचवें पायदान पर हैं।

शुभमन गिल ने तीसरी सेंचुरी जड़ते ही विराट कोहली के स्पेशल क्लब में की एंट्री

चावला और जीटी के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के बीच क्वॉलिफायर-2 में एक अजब संयोग देखने को मिला। चावला ने मैच में जो 5 छक्के खाए, वो सभी गिल ने मारे। एमआई के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने के मामले में गिल सबसे आगे रहे। उन्होंने 60 गेंदों का सामना करने के बाद 129 रन की पारी खेली। उन्होंने 7 चौके और 10 छक्के जड़े। गिल का मौजूद सीजन का यह तीसरा शतक है। वह आईपीएल 2023 में तीन शतक लगाने वाले इकलौत प्लेयर हैं। गिल ने साथ ही प्लेऑफ में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड बना डाला। उन्होंने वीरेंद्र सहवाग को पछाड़ा है, जिन्होंने आईपीएल 2014 प्लेऑफ में 122 रन बनाए थे।

आईपीएल में सर्वाधिक छक्के खाने वाले गेंदबाज

201 – पीयूष चावला

193 – युजवेंद्र चहल

192 – रविंद्र जडेजा

184 – रविंचंद्र अश्विन

182 – अमित मिश्रा

155 – ड्वेन ब्रावो

149 – सुनील नरेन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!