PM मोदी ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बने कर्तव्य भवन का किया उद्घाटन
7 मंजिला बिल्डिंग… 850 ऑफिस रूम… 67 मीटिंग रूम… 600 गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बनने वाले कर्तव्य भवन का उद्घाटन किया है। इंडिया गेट और राष्ट्रपति भवन के बीच मौजूद कर्तव्य भवन देश के सभी बड़े मंत्रालयों का गढ़ बनेगा। केंद्र सरकार के सभी मंत्रालय अब इसी जगह से ऑपरेट होंगे। आधुनिक तकनीकी से लेस इस इमारत में बड़ा वर्क स्पेस तैयार किया गया है।
कर्तव्य भवन का निर्माण पूरा होने के बाद साउथ ब्लॉक और नॉर्थ ब्लॉक को खाली करवा दिया जाएगा। केंद्र सरकार के सभी मंत्रालय कर्तव्य भवन से ही चलेंगे। वहीं, साउथ ब्लॉक और नॉर्थ ब्लॉक में युगे-युगीन भारत संग्रहालय बनाया जाएगा।
3 कर्तव्य भवन बनेंगे
सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत 3 कर्तव्य भवनों का निर्माण होना है। आज पीएम मोदी ने कर्तव्य भवन-3 का उद्घाटन किया है। वहीं, शहरी विकास कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर के अनुसार कर्तव्य भवन 2 और कर्तव्य भवन 1 का काम भी जल्द ही पूरा हो जाएगा।
कर्तव्य भवन 3 में कितने मंत्रालय होंगे?
कर्तव्य भवन 3 में कई बड़े मंत्रालयों को जगह मिली है। इनकी लिस्ट नीचे मौजूद है।
- गृह मंत्रालय
- विदेश मंत्रालय
- ग्रामीण विकास मंत्रालय
- MSME मंत्रालय
- कार्मिक व प्रशिक्षण कार्य मंत्रालय
- पेट्रोलियम एंव प्राकृतिक गैस मंत्रालय
- प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय
जानकारी के अनुसार, कर्तव्य भवन 1 का निर्माण भी अगले महीने तक पूरा हो जाएगा। इस इमारत में वित्त मंत्रालय समेत कई बड़े मंत्रालय शामिल होंगे। वित्त मंत्रालय का प्रिटिंग प्रेस भी इसी भवन में होगा।
कर्तव्य भवन 3 की खासियत
र्तव्य भवन 3 की बात करें को इस इमारत में कुल 7 फ्लोर हैं। यह भवन 1.50 लाख वर्ग मीटर में बना है। इसमें 600 गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा भी मौजूद है। यहां वर्क हॉल, योगा, क्रैच, मेडिकल रूम, कैफे, 24 कॉन्फ्रेंस हॉल और 26 छोटे कॉन्फ्रेंस हॉल मौजूद हैं। इसके अलावा 67 मीटिंग रूम, 27 लिफ्ट और 2 स्वचालित सीढ़ियां भी हैं।
बनाए जाने हैं 10 कर्तव्य भवन
सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत 10 कर्तव्य भवन बनाए जाने हैं. इन कर्तव्य भवनों में से कर्तव्य भवन-3 का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया. शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि अगले महीने सितंबर तक कर्तव्य भवन-1 और कर्तव्य भवन-2 भी बनकर तैयार जाएंगे. उन्होंने बताया कि प्रस्तावित अन्य सात कर्तव्य भवन अप्रैल 2027 तक बनकर तैयार हो जाएंगे. इस परियोजना पर करीब 1000 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
कर्तव्य भवन-3 में किस फ्लोर पर कौन सा होगा मंत्रालय
1. फर्स्ट फ्लोर पर पेट्रोलियम मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय होगा.
2. सेकेंड फ्लोर पर MSME और कार्मिक मंत्रालय होगा.
3. थर्ड फ्लोर पर विदेश मंत्रालय और प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार का ऑफिस होगा.
4. चौथे और पांचवें तल पर गृह मंत्रालय होगा.
5. छठवें तल पर इंटेलिजेंस ब्यरो का ऑफिस होगा.
कर्तव्य भवन-3 की खासियत
1. कर्तव्य भवन-3 लगभग 1.5 लाख वर्ग मीटर एरिया में फैला हुआ है.
2. कर्तव्य भवन-3 में दो बेसमेंट और सात मंजिलें (भूतल+6 मंजिल) हैं.
3. इस भवन में 850 ऑफिस रूम, 24 मुख्य कॉन्फ्रेंस हॉल हैं. हर एक कॉन्फ्रेंस हॉल में 45 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता है.
4. 26 छोटे कॉन्फ्रेंस हॉल हैं, प्रत्येक में 25 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता है.
5. कर्तव्य भवन-3 में 67 मीटिंग रूम हैं. हर एक मीटिंग रूम की क्षमता 9 लोगों की है.
6. कर्तव्य भवन के परिसर में 600 गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था है.
7. कर्तव्य भवन-3 में 700 CCTV कैमरे, 120 EV चार्जिंग प्वाइंट की व्यवस्था की गई है.
8. पूरे भवन की निगरानी के लिए एक कमांड सीसीटीवी सेंटर बनाया गया है, जहां से परिसर व अंदर के गलियारों पर पैनी नजर रखी जाएगी.
9. इस भवन को 30 प्रतिशत कम ऊर्जा खपत के लिए तैयार किया गया है.
10. इस भवन में ऊर्जा की बचत करने वाली एलईडी लाइटें, जरूरत न होने पर लाइटें बंद करने वाले सेंसर, बिजली बचाने वाली स्मार्ट लिफ्ट्स और बिजली के उपयोग को प्रबंधित करने की एक उन्नत प्रणाली लगाई गई है.
11. इस भवन की छत पर 366 किलोवाट का सोलर पैनल लगाया गया है, जिससे सालाना 5.34 लाख यूनिट बिजली की बचत होगी.
12. इस भवन को ठंडा रखने और बाहरी ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिए इसमें कांच की विशेष खिड़कियां लगाई गई हैं.
13. इस भवन में योगा, क्रेच, मेडिकल रूम, कैफे, मल्टीपरपज हॉल भी हैं.
14. इस भवन में 27 लिफ्ट हैं. 27 सेंट्रलाइज एयर कंडीशन हैं. साथ ही दो स्वचालित सीढ़ियां लगी हैं.
कर्तव्य भवन बनाने की क्यों पड़ी जरूरत
आपको मालूम हो कि अभी कई मंत्रालय शास्त्री भवन, उद्योग भवन, कृषि भवन, निर्माण भवन आदि में चल रहे हैं. ये भवन 1950 से 1970 के बीच बनाए गए थे. ये भवन अब काफी पुराने हो गए हैं. इनके रखरखाव पर सलाना खर्च काफी आ रहा है. ऐसे में इन मंत्रालयों को नए और अत्याधुनिक भवनों में शिफ्ट करने के लिए कर्तव्य भवन बनाने की जरूरत पड़ी.
अभी सवाल उठ रहा है कि नॉर्थ और साउथ ब्लॉक में जो मंत्रालय हैं, वो जब कर्तव्य भवन में शिफ्ट हो जाएंगे तो नॉर्थ और साउथ ब्लॉक का क्या होगा? सरकार इन दोनों ब्लॉक को खाली कराकर इन्हें म्यूजियम में तब्दील किया जाएगा. इसका नाम युगे युगीन भारत म्यूजियम रखा जाएगा. नॉर्थ और साउथ ब्लॉक के मूल ढांचे के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं किया जाएगा.
- यह भी पढ़े…………….
- स्वास्थ्य मंत्री सह विधि मंत्री मंगल पाण्डेय बुधवार को मीरा कुमारी का करेंगे कन्यादान
- बिहार में अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक को दी यूं श्रद्धांजलि, यह तस्वीर शोशल मिडिया पर हुई वायरल
- लंगड़पुरा को नगर पंचायत मैरवा में शामिल करने संबंधी बैठक संपन्न