पीएम मोदी मैक्रों से मिले,दोनों खूब हंसे

पीएम मोदी मैक्रों से मिले,दोनों खूब हंसे

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद और क्या बोलीं मेलोनी?

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा के दौरे पर हैं। जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात की। इसी बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ पीएम मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दोनों जोर से हंसते दिखाई दे रहे हैं।

पीएम मोदी ने मैक्रों से क्या कहा?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम मोदी ने इमैनुएल मैक्रों की चुटकी ली। उन्होंने कहा मैक्रों से कहा, “आजकल आप ट्वीटर (X) पर भी एक्टिव हैं।” यही सुनते मैक्रों जोर से हंस पड़े।
पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों गले मिले
जी-7 सम्मेलन में इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी से हाथ मिलाया और फिर दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गले लगा लिया। इस दौरान इमैनुएल मैक्रों ने विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से भी हाथ मिलाया।

पीएम मोदी और मैक्रों की बातचीत

जी-7 सम्मेलन के दौरान इमैनुएल मैक्रों और पीएम मोदी एक-साथ बैठकर बातें करते भी नजर आए। राष्ट्रपति मैक्रों ने पीएम मोदी से पूछा, “आप कब आए?” इसपर पीएम मोदी ने उन्हें जवाब दिया, “मैं पिछली रात को पहुंचा था और इससे पहले मैं साइप्रस की यात्रा पर भी गया था।”

पीएम मोदी ने शेयर की तस्वीर

पीएम मोदी ने भी सोशल मीडिया पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ तस्वीर साझा की है। इस दौरान पीएम मोदी ने लिखा, “मेरे दोस्त इमैनुएल मैक्रों से मिलना हमेशा खुशनुमा रहा है। हमने कई मुद्दों पर बात की। भारत और फ्रांस दुनिया की बेहतरी के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।”

ट्रंप ने मैक्रों पर किया था ट्वीट
बता दें कि बीते दिन जी-7 सम्मेलन में पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बीच में ही वाशिंगटन डीसी वापस चले गए। ऐसे में मीडिया से बातचीत के दौरान राष्ट्रपति मैक्रों ने मजाकिया अंदाज में कहा कि ट्रंप को ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर करवाना था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स (ट्वीटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए राष्ट्रपति मैक्रों पर तीखी टिप्पणी की थी।

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद और क्या बोलीं मेलोनी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा के दौरे पर हैं। बीते दिन उन्होंने अल्बर्टा के कनानास्किस में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान कई बड़े देशों की उच्च हस्तियां सम्मेलन में मौजूद रहीं। ऐसे में पीएम मोदी की मुलाकात ज्यादातर देशों के नुमाइंदों से हुई, जिनमें इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का नाम भी शामिल है। पीएम मोदी और मेलोनी का जब जी-7 समिट में आमना-सामना हुआ तो दोनों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाते हुए कुछ देर की बातचीत की।

इस मुलाकात के बाद जॉर्जिया मेलोनी ने अपने सोशल मीडिया प्लटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “इटली और भारत एक गहरी दोस्ती से जुड़े हैं।”

पीएम मोदी ने दी भी प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मेलोनी की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं पीएम जॉर्जिया मेलोनी। भारत और इटली की दोस्ती और भी मजबूत होगी, जिससे हमारे लोगों को फायदा होगा।” जी-7 सम्मेलन में पीएम मोदी और मेलोनी की मुलाकात कुछ ही देर के लिए हुई। दोनों की मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

COP 28 में हुई थी मुलाकात
बता दें कि दोनों वैश्विक नेताओं की दोस्ती अक्सर लोगों का ध्यान आकर्षित करती है। इससे पहले दुबई में COP28 समिट के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी। तब जार्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी पोस्ट करते हुए लिखा था, “COP28 में अच्छे दोस्त, #Melodi”

जी-20 में भी मिले थे दोनों नेता
इसी तरह जी-20 शिखर सम्मेलन में भी दोनों की मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट की बाढ़ आ गई थी। कई इंटरनेट यूजर्स बॉलीवुड गानों के साथ दोनों की वीडियो पोस्ट कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!