रघुनाथपुर मुखिया रांधा साह मर्डर में सभी तीन आरोपियों को पुलिस ने पिस्टल और बुलेट के साथ किया गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्त विशाल यादव पर बिहार और यूपी में कुल तेरह मामले है दर्ज,जिला पुलिस और एसटीएफ ने पाई कामयाबी
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

बीते दिन 3 दिसम्बर की शाम को 6 बजे रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के फुलवरिया मोड पर अंतिम संस्कार कर लौट रहे प्रखंड के सबसे युवा मुखिया रांधा कुमार साह,ग्राम गोपी पतियांव,थाना एम एच नगर,जिला सीवान के निवासी को बुलेट सवार अज्ञात अपराधकर्मियों से पिस्टल से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था.
मृत मुखिया के पिता के शिकायत पर अनुसंधान करते हुए घटना के आठवें दिन जिला पुलिस और एसटीएफ के सहयोग से घटना को अंजाम देने वाले सभी तीनों आरोपियों 1.विशाल कुमार यादव,पिता बादशाह यादव,घर गोपी पतियांव 2.सत्यम कुमार राम,पिता चंद्रशेखर राम,घर नदियांव दोनों एम एच नगर निवासी और 3.अंकित कुमार ,पिता बच्चा लाल सिंह,घर दुदहा,थाना रघुनाथपुर निवासी को एक पिस्टल,एक बुलेट मोटरसाइकिल और 8 मोबाईल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया में जुट गई है.
इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक सीवान के कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति से मिली।
गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों में से विशाल कुमार यादव पर बिहार के रघुनाथपुर,हुसैनगंज व नगर थाना और यूपी के हरैया, पुरानी बस्ती,कोतवाली,सलेमपुर,चकेरी,लालगंज में कुल तेरह मामले दर्ज है।
यह भी पढ़े
पटना में पुलिस अपराधी के बीच मुठभेड़, गोली लगने से कुख्यात अपराधी राकेश घायल
बिहार में जदयू नेता की बेरहमी से हत्या, रात में सोते समय अपराधियों ने गोलियों से किया छलनी
बगौरा के लाल बहादुर शास्त्री हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों के बीच बैग और कॉपी का वितरण


