समस्तीपुर में दवा कारोबारी से 10 लाख रुपए रंगदारी मांगने वाले तीन अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

समस्तीपुर में दवा कारोबारी से 10 लाख रुपए रंगदारी मांगने वाले तीन अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के समस्तीपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है जहां पुलिस ने दवा और कीटनाशक कारोबारी से रंगदारी मांगने वाले तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है। मामला मुसरीघरारी थाना क्षेत्र की है। कारोबारी से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने के मामले में एसआईटी ने बेगूसराय और मोरवा में छापेमारी कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बेगूसराय जिले के बेगम सराय थाना क्षेत्र के राकेश कुमार के अलावा मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर वार्ड 9 के रजनीश कुमार और मोरवाडीह वार्ड 13 के रौशन कुमार के रूप में की गई है।

इस संबंध में एसपी विनय तिवारी का बताना है कि बीते 11 मई की रात मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के एक दवा और कीटनाशक व्यवसायी से रंगदारी की मांग की गयी थी। व्यवसायी के घर पर तीन अज्ञात अपराधकर्मी एक टाइप किया हुआ फर्चा फेंक कर उनसे दस लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई थी। रुपये नही देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी।फिरौती के रुपये रुपौली हाईस्कूल के पीछे पहुंचने को कहा गया था। जिसके बाद कारोबारी ने मामले की सूचना पुलिस को दीहजिसके बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज कर वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर इस मामले में बेगूसराय जिले के बेगम सराय थाना क्षेत्र से राकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया।

राकेश की निशानदेही पर मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर और मोरवाडीह से रजनीश और रौशन को गिरफ्तार किया है। एसपी का बताना है कि पांच लोगों ने मिलकर रंगदारी मांगने की योजना बनाई थी। सभी गिरफ्तार अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। पुलिस ने इनके पास से उस मोबाइल फोन को जप्त कर लिया है जिससे रंगदारी की मांग की गई थी। साथ ही उस कंप्यूटर और प्रिंटर को भी जप्त कर लिया है जिससे रंगदारी के पर्चे टाइप किए गए थे।

यह भी पढ़े

सहारा पोर्टल पर पांच लाख लोगों ने किया रजिस्टर, जानें कैसे वापस मिलेंगे फंसे हुए रुपये

  ससुराल से घर लौट रहे बाइक सवार युवक की यूपी में गोली मारकर हत्या

पटना पुलिस ने जब्त किया एक लाख क्यूबिक बालू

सोशल मीडिया पर पिता के लाइसेंसी बंदूक से प्रर्दशन के आरोप में पिता  गिरफ्तार, हथियार जप्त

नवादा में साइबर शातिरों के गैंग का पर्दाफाश, मोबाइल और एटीएम कार्ड सहित दो गिरफ्तार

पुलिस ने भुसाढ़ में पेंड़ पर लटकता हुआ शव बरामद किया

अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष को मारी गोली, हालत चिंताजनक 

वृहस्‍पतिवार को जिस घर में होता है यह काम, पैसे की नहीं होती है कभी कमी

महिला लड्डू गोपाल को लेकर पहुंची अस्पताल, ‘डॉक्टर से बोली  मेरे कन्हैया जल तो नहीं गए’ 

बाबा की नगरी काशी में हो रहा है मंदिरों का महाकुंभ

Leave a Reply

error: Content is protected !!