वाराणसी में पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने शरदीय नवरात्र पर जारी किये आवश्यक दिशा निर्देश

वाराणसी में पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने शरदीय नवरात्र पर जारी किये आवश्यक दिशा निर्देश

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / शारदीय नवरात्र का पर्व 7 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। उसी दिन चंद्र दर्शन के अनुसार मुस्लिम सम्प्रदाय का पचासे का जुलूस भी उठाया जाएगा। साथ ही नवरात्रि पर्व पर प्रत्येक दिन माता के सभी स्वरूपों के मंदिरों पर सुरक्षा व्यवस्था और पंडालों की सुरक्षा के सम्बन्ध में पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये हैं। पुलिस कमिश्नर ने सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों पर सतर्क दृष्टि रखने और त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने शारदीय नवरात्र जो कि 7 अक्टूबर से शुरू होकर 14 ऑक्टूबर तक चलेगा और विजयदशमी का पर्व इस वर्ष 15 अक्टूबर को मनाया जायेगा। उक्त अवसर पर विभिन्न देवी मंदिरों में और पूजा पंडालों में अलग-अलग तिथियों में पूजा-अर्चना का कार्यक्रम आयोजित होता है, जिसमे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है।

इसके दृष्टिगत पुलिस कमिश्नर ने शान्ति/सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में निम्नलिखित दिशा निर्देश महानगर पुलिस कमिश्नरेट को जारी किये हैं।

01 – नवरात्र के दौरान कोविड-19 माहमारी की रोकथाम के लिए शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश का कड़ाई से अनुपालन किया जाए।

02 – विगत वर्षों के अभिलेखों के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

03 – दुर्गापूजा समितियों की सूची, उनके सम्पर्क नंबर, स्थान, रुट सहित तैयार कराया जाए।

04 – पूजा पंडाल प्रबंधकों/समितियों की बैठक कर उन्हें कोविड 19 महामारी के दिशा निर्देश के पालन, पंडालों के आकार, सीसीटीवी कैमरों, अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता एवं यातायात व सुरक्षा व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में बताते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करा ली जाए।

05 – पूजा पंडाल स्थापना स्थलों का भ्रमण कर उनके स्थान, अकार एवं आवागमन बाधित न हो इसके लिए पूर्व में ही आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कर लें।

06 – विवादित/संवेदनशील स्थलों का भ्रमण कर समस्याओं का संधान एवं आवश्यक पुलिस प्रबंधन की रूपरेखा पूर्व में भी बना लें।

07 – शान्ति समितियों की सदस्यों तथा दोनों सम्प्रदायों के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक करके संवाद स्थापित किया जाए तथा उन्हें अपने संपर्क में रखा जाए।

08 – शरारती तत्वों को चिह्नित करके उन्हकी सूची बनाकर उनके विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

09- विसर्जन के लिए हाईकोर्ट द्वारा जारी आदेश का अनुपालन कराते हुए सभी निर्धारित रूटों का भ्रमण, वाहनों के आकर एवं व्यक्तियों की संख्या का निर्धारण करा लिया जाए।

10 – अग्निशमन अधिकारी द्वारा सभी पांडालों का भ्रमण कर अग्निशमन यंत्रों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

11 – त्यौहार के दौरान छोटी से छोटी घटना पर सतर्क दृष्टि रखी जाए तथा तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

12 – सोशल मीडिया की ख़बरों पर सतर्क दृष्टि रखी जाए और अफवाहों का खंडन करते हुए अफवाह फैलाने वाले के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

13 – सभी सहायक पुलिस आयुक्तों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र के मंदिरों की व्यवस्था का प्लान तैयार करें तथा गत वर्षों की व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।

14 – पुलिस उपायुक्त काशी और वरुणा ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त काशी और वरुणा ज़ोन को निर्देशित किया गया है कि स्वयं मौके पर जाकर तैयारी का जायज़ा लेंगे।

इसके अलावा पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने निर्देशित किया है कि 7 अक्टूबर को चंद्र दर्शन के अनुसार मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा पचासा का पर्व मनाया जाएगा जिसमे आलम, ताज़िया, दुलदुल और अखाड़ा का जुलूस इत्यादि निकलने के दौरान भी आवश्यक पुलिस प्रबंन्धन करने व सतर्क दृष्टि के लिए समबन्धितों को निर्देशित किया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!