अंकित हत्याकांड में प्रेम प्रसंग के इर्दगिर्द पुलिस की जांच, खुलासा आज

अंकित हत्याकांड में प्रेम प्रसंग के इर्दगिर्द पुलिस की जांच, खुलासा आज

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

पूर्णिया जिला के बनमनखी  प्रखंड के खुटहरी चौक से पिपरा जानेवाले रास्ते में 31 मार्च की अहले सुबह लहसुन खेत में धरहरा चकला भुनाई पंचायत वार्ड 5 मोहनिया पूर्वी टोला निवासी 18 वर्षीय अंकित कुमार का शव पुलिस ने बरामद किया था.

युवक की मौत गले दबाकर होने की बात सामने आयी थी. मौके पर पहुंची फोरेंसिक जांच टीम घटनास्थल से कई साक्ष्य अपने साथ ले गयी थी. वहीं मृतक के शव के पास रखे मोबाइल फोन को पुलिस ने खंगाला है जिससे अहम सुराग हाथ लगे हैं .

 

इनके सहारे हत्यारे तक पहुंचने की कोशिश में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस की जांच प्रेम प्रसंग की ओर मुड़ने की चर्चा है .वहीं शक के आधार पर कई युवक को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है. पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही है जिसके आधार पर लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस हत्यारे से कुछ कदम पीछे है. हत्या मामले में एसडीपीओ सुबोध कुमार ने कहा कि खुटहरी चौंक समीप युवक की हत्या मामले में कल खुलासा करेंगे.

हालांकि पुलिस आपसी रंजिश ,प्रेम प्रसंग जैसे कई बिंदुओं पर गहराई से अनुसंधान कर रही है. यह है वाकया घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया था कि रविवार की रात 8 बजे के आसपास अंकित के मोबाइल पर किसी का कॉल आया था. सोमवार की सुबह 4.30 बजे गांव के कुछ बच्चे दौड़ लगाने खुटहरी चौक की तरफ गये थे.

इसी क्रम में बच्चों ने सड़क के किनारे खेत में अंकित कुमार को मृत अवस्था में पाया. बच्चों के शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हुए. ग्रामीणों का कहना था कि अंकित कुमार की कहीं और गला दबाकर हत्या कर दी गयी है .फिर शव को रोड किनारे लहसुन खेत में फेंक दिया. धरहरा चकला भुनाई पंचायत के मुखिया अरुणा देवी ने घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगायी.

यह भी पढ़ें

देसी शराब के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

यूपी नंबर ‘मजिस्ट्रेट’ कार में ‘बड़े-बड़े’ लोग, प्रयागराज टू बेगूसराय वाया भोजपुर कनेक्शन जान हिली बिहार पुलिस

रितेश कुमार मिश्रा का दिघवारा  थानाध्यक्ष के रूप में हुई तैनाती

ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को राहत, सशर्त स्कूल ले जा सकेंगे बच्चे

बिहार में अप्रैल में भीषण गर्मी, तापमान 40 डिग्री के पार

बगौरा में अगलगी की घटना के बाद दुकानदार पीड़ता से मिले विधायक व्यास सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!