सिधवलिया बाजार के  फिटर कॉलोनी से एक महिला का  शव को पुलिस ने बरामद किया

सिधवलिया बाजार के  फिटर कॉलोनी से एक महिला का  शव को पुलिस ने बरामद किया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के  सिधवलिया बाजार के समीप स्थित फिटर कॉलोनी से एक महिला के शव को सिधवलिया पुलिस ने बरामद किया है ।मृत महिला का नाम लक्ष्मी थापा था ।पति बीरबहादुर थापा है।जिसका उम्र 46 वर्ष के करीब थी।घटना बुधवार दोपहर की है ।बताया जाता है कि बीर बहादुर थापा मूल रूप से नेपाल के कैलाली जिला,सुकर थाना गणेशपुर गांव का रहने वाले है।हाल के कुछ वर्ष से सुगर मिल में कार्यरत है।

हर दिन की भांति बीरबहादुर थापा बुधवार सुबह ड्यूटी के लिए सुगर मिल में गए थे ।कमरे में अकेली उनकी पत्नी लक्ष्मी थापा थी और वापस जब ड्यूटी कर बीर बहादुर थापा अपने कमरे पर पहुंचे तो कमरा का दरवाजा भीतर से बंद था। बहुत खोलने के प्रयास करने के बाद भी जब दरवाजा अंदर से नही खुला तो अगल-बगल के लोगों से सहयोग दरवाजा तोड़ा गया तो महिला का शव बेड पर पड़ा मिला ।घटना के सूचना स्थानीय लोगों द्वारा थाने को दी गई ।

पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंच महिला के शव के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।थानाध्यक्ष हरे राम कुमार ने कहा कि प्रथम दृश्य या मामला आत्महत्या का दिख रहा है l महिला के गले पर दाग का निशान था।

लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि मामला आत्महत्या है या हत्या ।वैसे महिला के काफी दिनों से बीमार भी रह रही थी।जो भी हो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा।फिलहाल इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की सूचना नहीं है।

यह भी पढ़े

शाद अजीमाबादी की पुण्य तिथि के अवसर पर 07 जनवरी को होगा स्मृति सभा

नहर का गला खुद को सुखा तो रवी के फसल की कैसे हो सिंचाई  

ग्यारह जनवरी प्रखण्ड प्रमुख उप प्रमुख के बिरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए निर्धारित हुई तिथि

मशरक की खबरें :   पिकअप वैन से 1360 देशी शराब बरामद, पुलिस जांच में जुटी

सीवान के शिक्षाविद दाढ़ी बाबा अमर रहे।

 सिसवन की खबरें :  ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन 

रूकना नहीं राधिका: अनुपम कथा संग्रह।

माँझी में लवारिश बच्‍ची को लेने के लिए घंटों चला हाई वोल्‍टेज ड्रामा

Leave a Reply

error: Content is protected !!