पुलिस ने किया 48 घंटे में गृहभेदन की घटना का उद्भेदन, चोरी गए सामान के साथ एक गिरफ्तार

पुलिस ने किया 48 घंटे में गृहभेदन की घटना का उद्भेदन, चोरी गए सामान के साथ एक गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

आरक्षी उपाधीक्षक बिहारशरीफ सदर नुरुल हक ने बताया कि बिहार थाना अंतर्गत घटित गृहभेदन की घटना का दो दिन में उद्यभेदन किया गया तथा अपराधी की गिरफ्तारी एवं चोरी गयी सामाग्री की बरामदगी भी कि गई हैं।उक्त जानकारी उन्होंने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व 29 नवंबर को प्रातः बिहार थाना को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्रअंतर्गत बैगनाबाद के दीपक कुमार के यहाँ रात्रि में गृहभेदन की घटना घटी है, जिसमें भारी मात्रा में गहनों की चोरी की गयी है। मीडिया में इसे 12 लाख की गृहभेदन के रूप में प्रकाशित किया गया। इस घटना के संबंध में बिहार थाना कांड संख्या 1016/23 दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा उपलब्ध तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये गये। उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज से स्पष्ट हुआ कि इस घटना में एक व्यक्ति मुंह पर गमछा बांधकर हाथ में रॉड टाईप हथियार लिये आते जाते दिखाई दे रहा है। घटना दिनांक 28.11.2023 को 10.00 बजे से 10.53 बजे रात्रि के बीच की गयी थी।

तत्काल अपराधी की पहचान हेतु आवश्यक कार्रवाई की गयी तथा सभी संदिग्धों के यहां छापामारी की गयी।इसी कम में 1 दिसंबर को बिहार थाना की पुलिस द्वारा छज्जू मोहल्ला स्थित पीपल अडान के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया जिसने अपना नाम मो० फैयाज उर्फ झोझा उम्र 30 वर्ष पिता मो० रियाज सा० सूफीनगर थवई थाना बिहार जिला नालंदा बताया। विधिवत् तालाशी लेने पर कमर में खोसा हुआ लोडेड देशी कटटा को बरामद किया गया, जिसे विधिवत् जप्त किया गया।

उक्त अपराधिक का कद काठी हुलिया गृहभेदन की घटना के फुटेज में आये अपराधी से मिलता जुलता होने पर उसे थाने पर लाकर कडाई से पूछताछ की गयी। गिरफतार मो० फैयाज ने गहन पूछताछ में स्वीकार किया गया कि ये पूर्व में बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में कई बार चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है तथा दिनांक 28.11.23 की रात्रि में बैगनाबाद में बंद घर में ताला तोडकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी किया गया सामान सोना चांदी छज्जू मोहल्ला स्थित मो० जावेद अंसारी के किराये के मकान में छिपाकर रखे है।

इसके स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही के आधार पर मो० जावेद अंसारी के मकान में जहाँ यह किराये पर रहता था, की विधिवत् तालाशी ली गयी। तालाशी के कम में 02 सोने जैसा मंगलसूत्र, 01 सोने का हार, 02 कान बाली, 04 कान का झुमका, 01 सोने का चेन, 02 कान का छोटा बाली, 02 नाक का नथिया, 02 कान का रिंग जिसमें हीरा जैसा पदार्थ सटा हुआ, 03 सोने का अंगुठी, 02 सोने का

टॉपस, 01 नाक का बेसर, जिसमें सफेद नग लगा हुआ, 02 छोटा कान का टॉपर्स, 05 छोटा नाक का बेसर, 10 जोडा पायल चॉदी का, 12 चांदी का सिक्का, 08 जोडा बिछिया चॉदी का, 03 सैमसंग कम्पनी का की पैड मोबाईल को बरामद किया गया है। बरामद सामानों को इसके द्वारा बिहार थाना कांड संख्या 1016/23 में चोरी किया गया सामान बताया गया है।उन्होंने बताया कि अवैध अग्नेयास्त्र के साथ गिरफतार मो० फैयाज उर्फ झोझा के विरूद्ध अलग से बिहार थाना कांड संख्या 1021/23 दिनांक 01.12.23 धारा 25 (1-बी) ए, 26 आर्म्स एक्ट के दर्ज किया गया है। गिरफतार अभियुक्त का लम्बा अपराधिक इतिहास है।

यह भी पढ़े

खुसरूपुर में युवक की गला काटकर हत्या करने का प्रयास, ट्रेन से अपने घर जा रहा था

पालीगंज में युवक की गला दबाकर हत्या, सड़क किनारे से शव बरामद

सिवान में युवक को मारी गोली, हथियार लहराते भाग निकले अपराधी

पालीगंज में युवक की गला दबाकर हत्या, सड़क किनारे से शव बरामद

सिवान में युवक को मारी गोली, हथियार लहराते भाग निकले अपराधी

शहरी क्षेत्रों में बेरोज़गारी से संबंधित प्रमुख मुद्दे क्या है?

आज का सामान्य ज्ञान :  क्यों लगाया जाता है सिंदूर 

शहरी क्षेत्रों में बेरोज़गारी से संबंधित प्रमुख मुद्दे क्या है?

जिला पदाधिकारी  ने जिला में संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा की

डीएम ने राजनैतिक दलों के साथ किया बैठक 

राज्य स्तरीय  हैण्डबॉल बालिका प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु गठित स

Leave a Reply

error: Content is protected !!