बलात्कार पीडि़ता से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार हुए थाना प्रभारी
श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्क:
ये मिर्ज़ापुर जिले के चिल्हे थाना प्रभारी शिव शंकर सिंह हैं और प्रभु राम की नगरी अयोध्या के रहने वाले हैं….ये एक बलात्कार पीड़िता से FIR दर्ज करने का 30,000 रुपये रिश्वत माँग रहे थे.. अन्यथा रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया..अपने को श्री राम का वंशज बताने वाले.. घिनौना कुकर्म करते हुए प्रभु राम से भी नही डरते..
इनके व्यवहार से तंग आकर पीड़िता के परिजनों ने इसकी सूचना एंटी करप्शन को दिया और उन्होंने जाल बिछाकर इन्हे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया और इनके खिलाफ इन्ही के थाने में मुकदमा दर्ज करवाया…, चुंकि ये पकडे गए इसलिए इनकी चर्चा हैं लेकिन UP के सभी जिलों के सभी थानों का यही हाल हैं,
आम आदमी को FIR दर्ज कराने के लिए इन पुलिस वालों क़ी कितनी जलालत झेलनी पडती ही इसका अंदाजा सिर्फ पीड़ित ही समझ सकता हैं और कोई नही… ये पुलिस वाले सिर्फ पैसा कमाने के लिए नौकरी करते हैँ न्याय और अन्याय से इनका कोई लेना देना नही रहता हैं..
थाने के सिपाही दिन रात वसूली अभियान में लगे रहते हैँ FIR से लेकर विवेचना तक वसूली का खेल चलता हैं एक पैसा लेकर FIR में नाम डालता हैं तो दूसरा पैसा लेकर चार्जशीट से नाम निकालता हैं.. इन लोगों के कारण बहुत सारे व्यक्तियों का जीवन बर्बाद हों गया कितने इनके कारण ही अपराधी बन गए उनका सामाजिक सम्मान चला गया.. लेकिन ये पुलिस वाले कभी भी नही सुधरे….
यह भी पढ़े
छात्र जदयू की जिला कमेटी का हुआ विस्तार सूची जारी
पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह का भाजपा कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया
सिसवन की खबरें : नौ दिवसीय श्रीरामकथा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी
बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों का नेटवर्क ध्वस्त करो-अमित शाह
लूटपाट में शामिल दो बदमाश गिरफ्तार, 15 हजार और मोबाइल बरामद
42KG गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, दूसरा फरार