कैतुका लच्छी गांव में हुई हत्या कांड का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर दो अपराधियो को धर दबोचा भेजा जेल

कैतुका लच्छी गांव में हुई हत्या कांड का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर दो अपराधियो को धर दबोचा भेजा जेल
हत्यारा के प्रेम प्रसंग में युवक बन रहा था दीवार जिससे कर दिया हत्या

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

सारण जिला के अमनौर   थाना क्षेत्र के कैतुका लच्छी गांव में तीन रोज पूर्व एक युवक को अपराधियो ने अमानवीय नृशंस रूप से गला रेतकर हत्या कर दिया था।इस मामले में मृतक के पिता लाल बाबू सिंह ने गांव के पांच नामजद तीन अज्ञात के बिरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई ।अमनौर पुलिस ने मामले को कांड संख्या 22/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया ।तीन दिनो के अंदर पुलिस ने तकनिकी अनुसंधान एवम प्राप्त आसूचना संकलन के आधार पर कांड का सफल उद्भेदन किया।इस कांड में सँगलिप्त दो अपराधियो को छापेमारी कर धर दबोचा।दोनो घटना में सँगलिप्ता स्वीकार कर कई तथ्य उजागर किया।जिससे पुलिस जल्द ही अन्य फरार अपराधियो को धर दबोचेगी।

दर्ज प्राथमिकी में पिता लाल बाबू सिंह का कहना है कि घटना की रात्रि जगदीश पुर नंदन कैतुका कैतुका लच्छी के पांच छे लड़के मठिया पर साथ मे बैठकर शराब का सेवन किया।दो लड़के नशा के हालात में मेरे लड़के को लगभग ग्यारह बजे घर छोड़ गया।मेरा लड़का घर के बरामदे में जाकर सो गया।कुछ घण्टे बाद वही सब लड़के मेरे घर के छत पर किसी तरह चढ़ गए।छत के रास्ते मेरे बरामदे तक आ गए।बरामदे में सो रहे लड़के को किसी तरह छत पर ले जाकर चले गए।छत पर से चलने की धमक सुनाई पड़ा तो हम घर वालो के साथ छत पर पहुँचा तो देखा मेरा बेटा छटपटा रहा था।अपराधियों ने छजा के सहारे नीचे कूदकर फरार हो गया।बेटा का गला कटा हुआ था खून से लतफत था दम तोड़ दिया।

बहन के साथ छेड़खानी के बिरोध करने की वजह से युवक की हुई हत्या
युवक की बहन स्कूल पढ़ाई करने जाती थी।कुछ मनचलों ने इनके बहन के साथ छेड़खानी बोलबाजी करते रहते थे।जिसका युवक बिरोध करता था।इस मामले को लेकर एक बार जमकर मारपीट तक हुई थी लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि के पंचायत से मामला सुलझा लिया गया।इसी पुरानी रंजिस व प्रेम प्रसंग के विवाद में अपराधियों ने बीच के दीवार बनारहा भाई को हत्या कर दिया।

हत्या की घटना में सँगलिप्त दो अभ्युक्तो को पुलिस ने गिरफ्तार कर छपरा जेल भेजा
थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभ्युक्त दोनो भाई नितेश कुमार सिंह रितेश कुमार सिंह पिता जमादार सिंह कैतुका निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।दोनो घटना में अपनी सँगलिप्तता स्वीकार किया है।

यह भी पढ़े

50 हजार की लूट का खुलासा, दो गिरफ्तार

बैंक की रेकी करते 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार

कटिहार में दिव्यांग महिला से गैंग रेप, दो आरोपी गिरफ्तार

10 फरवरी को कौशल रोजगार निगम तथा एचसीवीपी मुख्यालय पंचकूला का किया जाएगा घेराव : आर के नागर

कटिहार में दिव्यांग महिला से गैंग रेप, दो आरोपी गिरफ्तार

सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई

बिहार एसटीएफ और खगड़िया पुलिस को मिली कामयाबी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!