बिहार में छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर हमला, हवाई फायरिंग कर पुलिसकर्मियों ने बचाई जान, हमले का वीडियो वायरल

बिहार में छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर हमला, हवाई फायरिंग कर पुलिसकर्मियों ने बचाई जान, हमले का वीडियो वायरल

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow

बिहार के वैशाली में शराब कारोबारी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर अपराधियों ने हमला कर दिया। हमले के दौरान पुलिस को जान बचाने के लिए हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी। घटना जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पश्चिमी की है,जानकारी के मुताबिक, सोमवार दी देर रात शराब कारोबारी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर शराब कारोबारी के लोगों ने हमला कर दिया।

जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देख सकते है कि कैसे दर्जनों की भीड़ पुलिस टीम पर हमला कर रही है।हमलावरों से बचने के लिए पुलिस अधिकारी हाथ मे पिस्टल लेकर भीड़ से बचते दिख रहे है। एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार ने बताया कि इस हमले में एक पुलिसकर्मी को चोट लगी थी जो अभी ठीक है लेकिन भीड़ को तीतर बितर करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी।उन्होंने बताया कि पुलिस ने महिला शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर थाने ले गई।

इस मामले में 19 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इन मामलों में थी तलाश बिहार में साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 5 कुख्यातों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आम लोगों के साथ ठगी की घटना को अंजाम दे रहे थे। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। बेखौफ अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं पुलिस इन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, पटना पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है।

5 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्त वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) की निगरानी में संचालित अभियान के दौरान पटना साइबर थाना ने दो अलग–अलग कांडों में त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, दिनांक 20 जनवरी 2026 को पटना साइबर थाना कांड संख्या 1842/24 में एसटीएफ बिहार के सहयोग से चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। ऐसे देते थे घटना को अंजाम ये सभी एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं, जो एटीएम पर लोगों को भ्रमित कर उनके कार्ड बदल लेते थे और फिर बदले हुए कार्ड के जरिए अवैध रूप से रुपये की निकासी करते थे,गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ बिहार सहित देश के विभिन्न राज्यों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

वहीं, आसूचना संकलन के आधार पर साइबर थाना कांड संख्या 2143/25 में साइबर ठगी और फर्जी वेबसाइट के एक मामले में एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जांच में जुटी पुलिस पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।

इस संबंध में साइबर थाना पटना के पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष श्री नीतीश चंद्र धारिया ने मामले की जानकारी साझा की है। बता दें कि, बिहार सहित पूरे देश में साइबर अपराधियों का बोलबाला है। अपराधी एक के बाद एक लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। वहीं इन मामलों में पुलिस सख्त रुख अपना रहे हैं।

  • यह भी पढ़े……………..

नवादा में दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, लोन के नाम पर करते थे ठगी

बिना नंबर प्लेट वाली कार से 298 लीटर विदेशी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

सरस्वती पूजा को लेकर डीआईजी सख्त:डीजे पूरी तरह बैन, सोशल मीडिया पर नजर, सहरसा में पुलिस को विशेष ट्रेनिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!