सीतामढ़ी में सीएसपी संचालक से लूट, हथियार के बल पर 1.5 लाख रूपये लेकर हुए फरार

सीतामढ़ी में सीएसपी संचालक से लूट, हथियार के बल पर 1.5 लाख रूपये लेकर हुए फरार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार में आपराधियों का तांडव लगातार जारी है. पुलिस कार्रवाई के बावजूद इनका मनोबल बढ़ा हुए है. आए दिन किसी ना किसी जिले से लूट की घटना सामने आ रही है. ताजा मामला सीतामढ़ी जिले से सामने आ रहा है. जहां एक सीएसपी संचालक से 1.5 लाख की लूट की गई है.

1.5 लाख रूपये की लूट:मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के बथनाहा प्रखंड क्षेत्र के मैबी बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी संचालक से की गई है.

बताया जा रहा कि अज्ञात बाइक सवार चार हथियारबंद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने सीएसपी संचालक से लगभग 1.5 लाख रूपये की लूट की है और मौके से फरार हो गए है.स्थानीय लोगों ने अपराधियों का किया पीछा: हालांकि स्थानीय लोगों ने सहियारा थाना और मेजरगंज थाना पुलिस की मदद से सुप्पी थाना क्षेत्र के मोहनीमंडल तक अपराधियों का पीछा किया. लेकिन अपराधी लूटे गए रुपये के साथ फरार हो गए.

पीड़ित सीएसपी संचालक की पहचान पुरनहिया निवासी विजय कुमार मिश्रा के पुत्र मृत्युंजय मिश्रा के रूप में हुई है.हथियार के बल पर लूटे पैसे:मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि शनिवार के दिन लगभग दो बाइक सवार चार युवक आए और हथियार के बल पर पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. उनके द्वारा विरोध करने पर पिस्तौल निकाल कर गोली मार देने की धमकी दी गई.

मामले की की छानबीन में जुटी पुलिस:

वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सहियारा व मेजरगंज थाना पुलिस से सहयोग लिया. उन्होंने काफी दूर तक अपराधियों का पीछा भी किया. लेकिन तब तक अपराधी पहुंच से दूर निकल गये थे. जिसके बाद सूचना पर बथनाहा इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की छानबीन में जुट गए है.”अपराधियों ने हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से 1.5 लाख की लूट की है. अपराधियों की पहचान की जा चुकी है. जल्दी ही उसकी गिरफ्तार कर ली जाएगी.

अशोक कुमार सिंह, बथनाहा थानाध्यक्ष

यह भी पढ़े

गया के टॉप 20 में शुमार अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 5 सालों से चल रहा था फरार

साइबर ठगी से यूं बचे यूपी के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह, आप भी अपना सकते हैं ये उपाय

नए कुश्ती संघ को खेल मंत्रालय ने किया निलंबित

धूमधाम से मनायी जाएगी भारत रत्न महामना मालवीय की जयंती

शंखनाद और गीता महाआरती के बीच मुख्यमंत्री ने गीता महापूजन के साथ किया ब्रहमसरोवर पर दीपदान 

Leave a Reply

error: Content is protected !!