पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयन्ती पर निकला प्रभातफेरी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती समारोह पूर्वक मशरक में मनाई गई। जिला कांग्रेस के अध्यक्ष के निर्देशानुसार आयोजित कार्यक्रम में मशरक नगर पंचायत में प्रभात फेरी निकाली गई। जो मशरक तक्थ गांव से निकल विभिन्न मार्गो से होते हुए पुन: कार्यक्रम स्थल पहुंचा।
जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष जमीर हसन, पूर्व बैंक मैनेजर कामेश्वर बैठा एवं पूर्व जिला पार्षद प्रभावती देवी के नेतृत्व में निकली प्रभात फेरी में राजीव गांधी अमर रहे, सोनिया राहुल जिन्दाबाद, कांग्रेस पार्टी जिन्दाबाद आदि नारे लगायेगा रहे थे। इसके बाद मशरक तक्थ गांव स्थित पूर्व मैनेजर कामेश्वर बैठा के आवासीय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयन्ती समारोह पूर्वक मनाया गया।
जिला उपाध्यक्ष जमीर हसन के अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व जिला पार्षद प्रभावती देवी ने राजीव गांधी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। मौके पर मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व मैनेजर व कांग्रेस नेता कामेश्वर बैठा ने अपने संबोधन में कहा कि राजीव गांधी के बताये मार्ग पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धाॅजलि होगी।
उद्घाटन कर्ता पूर्व जिला पार्षद प्रभावती देवी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के अधुरे सपने को साकार करना कर देश को विकसित राष्ट बनाया जा सकता है। उक्त अवसर पर मदन प्रसाद, बिरेन्द्र सिंह, मुन्ना साह, आलमगीर मिया, आजाद खाॅ मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इसके पूर्व मशरक दलित बस्ती में बच्चों के बीच कॉपी कलम एवं बिस्कुट तथा महिला व बुजुर्गों के बीच फल का वितरण किया गया।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : चैनपुर पुलिस ने फरार वारंटी को किया गिरफ्तार
रघुनाथपुर : पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की रिहाई को लेकर निकाला गया पैदल मार्च
सीवान नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी के ठिकानों पर EOU की छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का मामला
सीवान में मोटरसाइकिल की ठोकर से बिहार पुलिस के लिए दौड़ लगा रही युवती की मौके पर हुई मौत
सीवान के पांचों महावीरी विद्यालयों की प्रबंधकारिणी समिति का हुआ पुनर्गठन