बिहार विधानसभा के पहले चरण में 121 सीटों पर चुनाव की तैयारी पूरी
सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज के लिए कल सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी. पहले फेज के 121 सीटों के 3.75 करोड़ से अधिक वोटर 1314 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे. पहले फेज में जिन 121 सीटों पर मतदान होना है, उनमें से एनडीए के 121 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जबकि महागठबंधन के 126 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
पहले फेज में इन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला
पहले फेज की वोटिंग में तारापुर से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, लखीसराय से डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, राघोपुर से तेजस्वी यादव, महुआ से तेज प्रताप यादव, छपरा से खेसारी लाल यादव, अलीनगर से मैथिली ठाकुर महनार से जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, पारू से रालोमो के अध्यक्ष मदन चौधरी वहीं, सहरसा से आईआईपी के इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता, बक्सर से पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा, सीवान के रघुनाथपुर से पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब, परसा से पूर्व सीएम दारोगा राय की पोती करिश्मा राय की किस्मत का फैसला होगा.
बिहार सरकार के 14 मंत्री भी मैदान में
बता दें कि पहले फेज में 14 मंत्री भी उम्मीदवार हैं. एनडीए की ओर से भाजपा के 48 उम्मीदवार जबकि जदयू के 57, लोजपा (रामविलास) के 14 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के दो प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला होना है. जबकि महागठबंधन की ओर से इस चरण में राजद के 73, कांग्रेस के 24, भाकपा माले के 14, वीआईपी के पांच, माकपा के तीन और भाकपा के पांच सहित इंडियन इंकलाब पार्टी (आईआईपी) के तीन उम्मीदवारों का भविष्य मतदाता तय करेंगे.
बिहार के लोग अपनी नई सरकार को चुनने के लिए तैयार बैठे हैं. गुरुवार को पहले चरण की वोटिंग के लिए आम जनता, नेताओं के साथ ही पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने बुधवार को आदेश जारी किया कि चुनाव के दौरान किसी तरह की हिंसा, उपद्रव या कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर तत्काल प्रिवेंटिव डिटेंशन के तहत गिरफ्तारी होगी.
चुनाव खत्म होने के बाद ही रिहा होंगे उपद्रवी
डीजीपी ने अपने आदेश में साफ तौर पर कहा कि ऐसे लोगों चुनाव खत्म होते ही बांड पर रिहा किया जाएगा, लेकिन उनके खिलाफ सख्त बांड भरने की बाध्यता भी तय की जाएगी. इससे पहले मीडिया से बात करते हुए डीजीपी ने बताया था कि चुनाव के दौरान हालात पर नजर बनाए रखने के लिए एक बड़ा कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से राज्यभर की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हमारी टीम 24 घंटे एक्टिव है.
पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती
डीजीपी विनय कुमार ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से पूरा कराने के लिए बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. उनके अनुसार, पहले चरण के लिए कुल 1500 अर्धसैनिक बल तीन चरणों में उपलब्ध कराए गए. पिछले 5 से 6 दिनों में अतिरिक्त 150 अर्धसैनिक बलों ने भी सहयोग दिया है. इन बलों को उन जिलों में तैनात किया गया है, जहां दूसरे चरण का चुनाव होगा ताकि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी न रह जाए. सभी जिलों में सख्त चेकिंग जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि डायल 112 पूरी तरह फंक्शनल रहेगा और सभी पदाधिकारियों के नंबर सक्रिय रखे गए हैं ताकि किसी भी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई हो सके.
कट्टा लहराने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा : DGP
डीजीपी ने चेतावनी देते हुए कहा कि गुरुवार को मतदान के दौरान राज्य के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी. कट्टा लहराने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा. सोशल मीडिया पर जो लोग गाली-गलौज या भड़काऊ पोस्ट कर रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर लिया गया है. जल्द ही उन्हें कानून के दायरे में लाया जाएगा.
- यह भी पढ़े…………….
- कार्तिक पूर्णिमा व्रत आज, पढ़े इस दिन क्या करते हैं
- कलवार सेवा समिति के सदस्यों ने एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में किया बैठक


