नेत्रदानी लाइची कुँवर जी के श्राद्धकर्म में दधीचि देहदान समिति सीवान की उपस्थिति

नेत्रदानी लाइची कुँवर जी के श्राद्धकर्म में दधीचि देहदान समिति सीवान की उपस्थिति

परिवार को प्रांतीय प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

दधीचि देहदान समिति सिवान की टीम ने नेत्रदानी स्वर्गीय लाइची कुँवर जी के श्राद्धकर्म में पहुँचकर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और दिवंगत आत्मा के प्रति संवेदना व्यक्त की।

श्रद्धांजलि अर्पण के पश्चात प्रांत से प्राप्त प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र समिति द्वारा दिवंगत की स्मृति में उनके पुत्र हरेंद्र पांडेय, नागेंद्र पांडेय, देवेंद्र पांडेय, तथा पौत्र भारत भूषण पांडेय को सम्मानपूर्वक प्रदान किए गए।

समिति के अध्यक्ष नीलेश वर्मा नील ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को अंगदान एवं देहदान के महत्व से अवगत कराया। वहीं सचिव सतीश शर्मा, उपसचिव डॉ. प्रदीप कुमार, सह कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, तथा सदस्य राघवेंद्र प्रताप सिंह एवं राजीव कुमार ने नेत्रदान से जुड़े सामाजिक महत्व और प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी।

समिति के संरक्षक डॉ. संजय सिंह, डॉ. प्रदीप कुमार और डॉ. स्वेता रानी ने भी नेत्रदानी परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया।

दधीचि देहदान समिति सिवान के उपाध्यक्ष राकेस सहाय ने परिवार को उनके इस महान एवं मानवतापूर्ण निर्णय के लिए धन्यवाद दिया।

प्रांतीय सचिव आनंद प्रधान जी ने अपने संदेश में कहा कि लाइची कुँवर जी का नेत्रदान अनेक जरूरतमंदों के जीवन में प्रकाश लेकर आएगा।

समिति के शीर्ष पदाधिकारियों—
महासचिव एवं पद्मश्री श्री विमल जैन,
अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यपाल सिक्किम श्री गंगाप्रसाद,
उपाध्यक्ष वरीय नेत्र–विशेषज्ञ डॉ. सुबाष प्रसाद
—ने भी संदेश भेजकर नेत्रदानी परिवार को कोटि–कोटि नमन किया तथा उनके इस प्रेरक निर्णय की सराहना की।

यह भी पढ़े

स्वतंत्रता सेनानी बहुरिया राम स्वरूपा देवी की पुण्यतिथि मनाई गई

घर में थी शादी, आग लगने से हो गई हजारों की संपति राख

सिसवन की खबरें :  बाइक से गिरकर इमहिला घायल

धनौती  थाना के गुडडु हत्‍य कांड में संलिप्त 01 अन्य अभियुक्त गिरफ्तार

जमुई में सिमुलतला जंगल में हथियारों का जखीरा बरामद, सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता

अररिया में सास-दामाद  206 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार 

महज 06 घंटे के अंदर जामोबाजार थाना पुलिस ने हत्‍या कांड का किया  उद्भेदन, संलिप्त 03 अभियुक्त गिरफ्तार

25 हजार रुपये का इनामी अपराधी कन्हाई सिंह गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!