प्राइवेट बिजली मिस्त्री काम करते हुआ गम्भीर रूप से घायल, पटना रेफर

प्राइवेट बिजली मिस्त्री काम करते हुआ गम्भीर रूप से घायल, पटना रेफर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

घायल मानव बल का बेहतर इलाज कराने व विभाग द्वारा आर्थिक मदद की मांग को लेकर ग्रामीणों ने ढाई घण्टे तक किया बिजली बाधित

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

बेरोजगारी का आलम ये है कि रघुनाथपुर सबस्टेशन क्षेत्र में प्राइवेट मानव बलो की भरमार हैं.ये प्राइवेट मानव बल अपनी जान जोखिम में डालकर दिनरात बिजली विभाग के लिए काम करते हैं और किसी कारणवश घायल हो जाने पर विभाग के अधिकारी मेरा स्टाफ नही है कहकर पल्ला झाड़ लेने का मामला रघुनाथपुर से आ रहा है.

हुआ यूं कि आंदर फीडर में चकरी ट्रांसफार्मर पर काम करने हेतु रामु कुमार माली ने सबस्टेशन से शट डाउन लेकर मानव बल के रूप में काम करने वाले बबन यादव को ट्रांसफार्मर पर चढ़ाकर काम कराने लगा इसी दरम्यान बिजली की सप्लाई आ गई जिसकारण काम कर रहा बबन यादव पूरी तरह झुलस कर गम्भीर रूप से घायल हो गया.

ग्रामीणों ने आननफानन में घायल बबन यादव को प्राथमिक उपचार हेतु आंदर अस्पताल में भर्ती कराया जहा से डॉक्टरों ने सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया।बुरी तरह से जल चुके बबन यादव को पटना रेफर कर दिया गया है.

घायल बबन का बेहतर इलाज व बिजली विभाग से आर्थिक मदद मिलने की मांग को लेकर आज बुधवार को पूर्व बीडीसी प्रतिनिधि व भाजपा नेता रत्नेश सिंह राजपूत के नेतृत्व में सैदपुरा गांव के दर्जनों युवाओं ने सबस्टेशन राजपुर

पर आकर करीब ढाई घण्टे तक बिजली को बाधित रखा.घायल बबन यादव का बेहतर इलाज व आर्थिक मदद किए जाने का आश्वासन जेई दर्शन कुमार के द्वारा मिलने पर आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए तब जाकर बिजली की सप्लाई शुरू हुई।

यह  भी पढ़े

हलवाई की तोंद का रहस्य है की वह दुनिया का सबसे सुखी व आनंदित जीव है,कैसे?

पद छोड़ देता लेकिन मुझे हटाने की कोशिश हुई–विजय सिन्हा

नीतीश सरकार ने बिहार विधानसभा में पाया विश्वासमत, पक्ष में मिला 160 वोट

मेरे खिलाफ खूब बोलो, तभी आगे बढ़ोगे–नीतीश कुमार

Leave a Reply

error: Content is protected !!