सीवान में आयोजित होगा विद्या भारती विद्यालयों का प्रांतीय प्रधानाचार्य सम्मेलन

सीवान में आयोजित होगा विद्या भारती विद्यालयों का प्रांतीय प्रधानाचार्य सम्मेलन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

विद्या भारती की उत्तर बिहार प्रांत इकाई लोक शिक्षा समिति, बिहार के तत्वावधान में चार दिवसीय प्रांतीय प्रधानाचार्य सम्मेलन का आयोजन महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर , विजयहाता,  सीवान में आगामी 08 फरवरी से 11 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। उक्त जानकारी लोक शिक्षा समिति, बिहार के प्रदेश सचिव   रामलाल सिंह ने शनिवार को शहर के महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी।

 

उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में उत्तर बिहार के सभी सरस्वती शिशु मंदिर व सरस्वती विद्या मंदिरों के दो सौ प्रधानाचार्य भाग लेंगे। इस आयोजन में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के राष्ट्रीय मंत्री डॉ कमल किशोर सिन्हा, विद्या भारती बिहार के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्यालीराम जी , क्षेत्रीय सचिव नकुल कुमार शर्मा सहित लोक शिक्षा समिति बिहार के सभी प्रमुख अधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

प्रदेश सचिव ने बताया कि प्रांतीय प्रधानाचार्या सम्मेलन के विभिन्न सत्रों में जहां सत्र 2023-24 की समीक्षा की जाएगी, वहीं आगामी सत्र 2024-25 के लिए योजना पर चिंतन मंथन भी किया जाएगा। इस सम्मेलन में हुए चिन्तन मनन आधार पर विद्यालयों में वर्ष भर के लिए शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह प्रधानाचार्य सम्मेलन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष होने की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है जिसमें संगठन के विस्तार एवं विकास के लिए प्रभावी योजनाओं का भी निर्माण किया जाना है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को ध्यान में रखते हुए इसके क्रियान्वयन पर विशेष रूप से चर्चा होगी।

प्रांतीय प्रधानाचार्या सम्मेलन में बालकों के सर्वांगीण विकास जिस में शारीरिक, प्राणिक, मानसिक, बौद्धिक एवं आध्यात्मिक विकास की चर्चा होगी इसके साथ ही आचार्य विकास, अभिभावक विकास तथा समिति विकास पर भी चर्चा होगी ।

प्रदेश सचिव ने कहां कि हम नित्य नूतन, चिरपुरातन की भावना पर कार्य करते हैं इसलिए जहां एक और नवीन प्रयोग, तकनीकी, स्मार्ट क्लास की बात करते हैं वहीं दूसरी और अपनी संस्कृति, परंपरा से भी भैया-बहनों को अवगत कराने का प्रयास होता है।

उल्लेखनीय हो कि प्रांतीय प्रधानाचार्या सम्मेलन की तैयारी की दृष्टि से प्रदेश सचिव मुकेश नंदन अपने दो दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार को सिवान पहुंचे थें। इस दौरान वे शहर में संचालित होने वाले पांचों महावीरी विद्यालयों के प्रबंध समिति सदस्यों, प्रधानाचार्यो एवं संघ विचार परिवार के विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श कर के आगामी शैक्षिक सत्र 2024 – 25 में विद्यालयों की शैक्षणिक व्यवस्था एवं प्रधानाचार्या सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा किया।

महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजयहाता के मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि आज के पत्रकार वार्ता में विद्या भारती बिहार क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख नवीन सिंह परमार, विभाग निरीक्षक राजेश कुमार रंजन, महावीरी विद्यालय के प्रबंधन से जुड़े सुनील दत्त शुक्ल, नंदलाल खदारिया, ओमप्रकाश दूबे, पारस नाथ सिंह,ओमप्रकाश सिंह आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थें।

यह भी पढ़े

अमनौर ने भोरहा को हराकर कप पर कब्जा जमाया 

मशरक की खबरें :  उच्च विद्यालय की छात्रा को मढ़ौरा डीएसपी और एसडीओ ने किया सम्मानित

मुजफ्फरपुर, जिला भू-अर्जन कार्यालय के लिपिक -सह- नाजिर नरेश कुमार के विरुद्ध विभागीय कार्यवाई के नाम पर हो रहा खानापूर्ति

पंचदेवरी में शान से लहराया तिरंगा

सीवान एसपी  शैलेश सिन्‍हा का हुआ स्‍थानांतरण,  अमितेश कुमार बने नए एसपी

दुर्गापुर स्टील ने आसनसोल को चार-शून्य से हराया 

Leave a Reply

error: Content is protected !!