Raghunathpur: निखती गांव में किसानों के श्रमदान से हुई नहर की सफाई

Raghunathpur: निखती गांव में किसानों के श्रमदान से हुई नहर की सफाई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

नहर में पानी नहीं आने से सैकड़ो हेक्टेयर फसल सिंचाई के अभाव में हो जाता है बर्बाद

श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर  प्रखंड के निखती कलां गांव से गुजरने वाली अमवारी-टारी नहर में निखती कलां गांव के समीप में खर पतवार व झाड़-झंझाड़ के कारण सैकड़ो हेक्टेयर खरीफ व रवी फसल की सिंचाई नहर के पानी के अभाव में समय से नहीं हो पाता था। जिसको लेकर समाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में सोमवार को किसानो द्वारा श्रमदान से नहर की सफाई कराई गई।

राजीव श्रीवास्तव ने बताया की केंद्र एंव राज्य सरकार द्वारा किसान की आमदनी दो गुना करने का बीड़ा उठाया गया है। मगर किसानों तक कोई सुविधा तब पहुँचति हैं ज़ब किसान की खेती का समय निकल जाता हैं। उन्होंने कहा की चांदपुर वितरणी नहर से निकल कर अमवारी-टारी नहर में निखती कला गांव में आज तक पानी नहीं पहुंचने से किसानों के अरमानों पर पानी फिर जाता हैं।

गांव के किसानों के सहयोग से चंदा इकठा कर जेसीवी से खर पतवार, जंगल झाड़ की सफाई कराई गईं। उन्होंने कहा की अगर नहर में समय से पानी आता तो सैकड़ो किसानों को इसका लाभ मिलता। गंडक विभाग ने आज तक इस नहर की सफाई में रूचि नहीं दिखाई हैं।

मौके पर राजीव श्रीवास्तव, गुड्डू सिंह, राजन सिंह, जितेंद्र पटेल, राजनाथ सिंह, मनबोध सिंह, नागा सिंह, विकाश सिंह, चितरंजन सिंह, मनोज सिंह सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

भारत में शिक्षा के क्षेत्र में बहुभाषावाद क्यों महत्त्वपूर्ण है?

विश्व स्तनपान सप्ताह का क्या तात्पर्य है?

भाजपा ने भी दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने का वादा किया था,क्यों?

फर्जी नंबर प्लेट लगे पिक अप तथा गाजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!