Raghunathpur: सुप्रसिद्ध रतन ब्रह्म स्थान पर शारदीय नवरात्रि के साथ शुरू हुआ 10 दिवसीय अखंडअष्टयाम 

Raghunathpur: सुप्रसिद्ध रतन ब्रह्म स्थान पर शारदीय नवरात्रि के साथ शुरू हुआ 10 दिवसीय अखंडअष्टयाम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

28 वर्षों से लगातार हो रहे  महाअष्टयाम के अंतिम दिन बालभोग व भंडारे का होता है आयोजन

26 सितंबर से 6 अक्टूबर तक चलने वाले महाअष्टयाम के मंडप का फीता काटकर प्रखंड प्रमुख ने किया उद्घाटन

श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत दक्षिणांचल के गभीरार गांव स्थित सुप्रसिद्ध रतन ब्रह्म स्थान पर 10 दिवसीय महाअष्टयाम शारदीय नवरात्रि के प्रारंभ होते ही प्रारंभ हो गया।

लगातार 28 वर्षों से चल रहा 10 दिवसीय महाअष्टयाम का आयोजन इस वर्ष भी 26 सितंबर से 6 अक्टूबर तक चलेगा। जिसके अंतिम दिन 6 अक्टूबर को महाअष्टयाम समाप्ति के उपरांत बाल-भोग व भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

अष्टयाम शुरू होने के पहले प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार सिंह ने अष्टयाम मंडप का फीता काटकर उद्घाटन किया जिसके बाद दूर दूर से आए कलाकारों ने बाबा की आरती से शमा बांध दी।

जिससे सैकड़ों की संख्या में जूटे भक्त मंत्रमुग्ध दिखे। आचार्य श्री तिवारी व यजमान विवेक सिंह के द्वारा पूजा-पाठ संपन्न के साथ आरती के बाद 10 दिवसीय महाअष्टयाम की शुरुआत हुई।

समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने बताया कि बाबा के भक्त प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार सिंह के बदौलत आज बाबा का प्रांगण सुंदर व सुव्यवस्थित नजर आ रहा है। बाबा का हर काम उनके भक्तों के तन, मन और धन के सहयोग से हमेशा पूरा होते रहा है।

महाअष्टयाम में भी समस्त ग्रामवासी व पूरे जिले-जवार तथा अन्य जिलों के भी भक्तों का सहयोग मिलता है जिससे यह अनुष्ठान पूरा हो पाता है।

मौके पर संयोजक राकेश दुबे उर्फ भूटन बाबा, मदन तिवारी, मनीष सिंह, सुनील सिंह, रविदीप सिंह, दारा सिंह, अरविंद सिंह, पिंटू कुमार बीडीसी बडुआ, गोपाल जी पांडे बीडीसी चकरी, पशुपति बैठा बीडीसी गभीरार, शैलेश सिंह, मनमोहन श्रीवास्तव, मनू सिंह, बिरेन्द्र सिंह ललन दुबे सहित समिति के सभी सदस्य, सैकड़ों की संख्या में दूर-दराज से आए बाबा के भक्त व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े

गंदगी और अतिक्रमण की भेंट चढ़ा दरौली प्रखंड का यह पोखरा

भगवानपुर की खबरें :  एम डी एम में गड़बड़ी की शिकायत की जांच में पहुंची बी ई ओ  

सिधवलिया की खबरें :   गंडक में मां को बचाने गए बेटा डूबकर हुआ लापता

लोकमंथन अपने परिवेश के बारे में सोचने के लिए एक मंच प्रदान करना है,कैसे ?

जदयू जिला के सभी प्रखण्ड मुख्यालय पर चलायेगा सतर्कता एवम जागुरुकता अभियान

Leave a Reply

error: Content is protected !!