रघुनाथपुर : बैठक में अनुपयोगी वस्तुओ की नीलामी करने का लिया गया निर्णय

रघुनाथपुर : बैठक में अनुपयोगी वस्तुओ की नीलामी करने का लिया गया निर्णय

श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के पंजावर स्थित प्रोजेक्ट कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज की प्रधानाध्यापिका
इंदु कुमारी की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंध समिति की एक बैठक की गई। जिसमें सर्व सम्मति से विद्यालय के अनुपयोगी वस्तुओं की नीलामी करने का निर्णय लिया गया।

प्रधानाध्यापिका ने बताया कि पूर्व में जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार द्वारा यह निर्देशित किया गया था कि विद्यालयों में पड़े अनुपयोगी सामान जैसे कार्यालय उपस्कर, पुराने कंप्यूटर, फर्नीचर इत्यादि की नीलामी की जाए। जिसमें अनुपयोगी सामानों की नीलामी कराकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से विद्यालय द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रतिवेदन भेजने का प्रावधान रखा गया है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी के इस आदेश के आलोक में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि विद्यालय में उपस्थित एक जनरेटर, एक प्रिंटर सह स्कैनर, एक सीलिंग फैन, बीस फाइबर की कुर्सियां, पंद्रह जोड़ी बेंच डेस्क एवं प्रायोगिक उत्तरपुस्तिकायें शामिल है।

यह भी पढ़े

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!