Raghunathpur: मध्यान्ह भोजन योजना को लेकर प्रधानाध्यापकों की हुई बैठक

Raghunathpur: मध्यान्ह भोजन योजना को लेकर प्रधानाध्यापकों की हुई बैठक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

भेंडर चिन्हित ना होने से विद्यालयों में मध्यान भोजन बन्द

एमडीएम प्रभारी की उदासीनता के कारण अभी तक चिन्हित नहीं हुए भेंडर

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी भवन में बुधवार को मध्यान्ह भोजन योजना को लेकर एमडीएम प्रभारी के नेतृत्व में प्रधानाध्यापकों की एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें एमडीएम प्रभारी नागेन्द्र राम के उदासीनता के बदौलत विद्यालयों में मध्यान भोजन बन्द होने का मामला सामने आया। शिक्षक नेता सह प्राथमिक विद्यालय पंजवार के प्रभारी प्रधानाध्यापक विनय कुमार तिवारी ने बताया कि विगत कुछ महीनों से कोरोना महामारी के कारण विद्यालय में पठन-पाठन बन्द था।

जो कि इस वर्ष सरकार के गाइड लाइंस के अनुसार फिर से में 6 फरवरी से विद्यालयों में पठन-पाठन संचालित हो रहा है। जिसके बाद बिहार सरकार के निर्देशानुसार 28 फरवरी से बिहार के सभी विद्यालयों में मध्यान भोजन योजना का लाभ बच्चों को देना था। जहां सभी प्रधानाध्यापकों को चयनित भेंडरों से सामग्री की खरीदारी करनी है।

लेकिन रघुनाथपुर प्रखंड में मध्यान्ह भोजन योजना प्रभारी नागेंद्र राम की उदासीनता के कारण भेंडर का चयन ना हो पाने से मध्यान्ह भोजन योजना शुरू भी नहीं हुआ है। शिक्षक नेता का आरोप है कि विद्यालय में राशि के अभाव व भेंडर चिन्हित नहीं होने के कारण मध्यान भोजन बन्द चल रहा है।

एमडीएम प्रभारी नागेंद्र राम से जब इसके बारे में पूछा गया तो उनका जवाब संतोषप्रद नहीं रहा। बीईओ राजकुमारी ने बताया कि विभाग द्वारा मध्यान भोजन योजना के नियमों में संशोधन के कारण योजना शुरू करने में लेट हो रहा है। योजना को अप्रैल माह से विधिवत संचालित किया जाएगा। मौके पर संजीव कुमार पान्डेय, शिव शंकर सिंह, प्रभाकर यादव, कमल बिहारी उपाध्याय, ललन मांझी, मुन्नी कुमारी, राकेश बैठा आदि प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

बिहार के इस्कॉन मंदिर का होगा उद्घाटन,पीएम मोदी कार्यक्रम में होंगे शामिल.

किताब आ स्कूल ड्रेस के दाम से तरबतर होखत गार्जियन!

किताब आ स्कूल ड्रेस के दाम से तरबतर होखत गार्जियन!

साढ़े आठ साल से अधिक समय लगा राजस्थान के गठन में,क्यों?

बड़हरिया के स्कूलों में बच्चों के बीच प्रगति पत्र का हुआ वितरण

शिक्षा, अनुशासन व संस्कार का केन्द्र है शिशु मंदिर-अनुरंजन मिश्र

Leave a Reply

error: Content is protected !!