रघुनाथपुर : निजी स्कूल के नौवें और कोचिंग के 17वें सालगिरह पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के बंटे पुरस्कार
EVS और एक्सीलेंट साइंस ट्यूटोरियल ने संयुक्त रूप से मनाया वार्षिकोत्सव
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

सीवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय के प्रतिष्ठित निजी स्कूल EVS के नौवें और एक्सीलेंट साइंस ट्यूटोरियल कोचिंग सेंटर के 17वें वार्षिकोत्सव के मौके पर आज रविवार को विद्यालय परिसर में मौखिक परीक्षा ली गई और 14 दिसम्बर को हुए लिखित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता (मौखिक और लिखित का) का रिजल्ट जारी कर उत्तीर्ण छात्रों के बीच पुरस्कारों का वितरण किया गया. रघुनाथपुर पैक्स अध्यक्ष राजकिशोर यादव ,अली हुसैन और सरपंच प्रतिनिधि मनोज यादव ने मंच पर स्थित दीप प्रज्वलित कर वार्षिकोत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ किया।
मौखिक परीक्षा में कुल 7 छात्रों में काम्या कुमारी रघुनाथपुर प्रथम ,अमन कुमार पतार द्वितीय,शिवम कुमार पचबरवा तृतीय,बिट्टू कुमार चतुर्थ,सोनी कुमारी पंचम,नंदनी कुमारी षष्ठम और प्रदीप कुमार को सातवां पुरस्कार दिया गया।
वार्षिकोत्सव सह पुरस्कार वितरण समारोह में नृत्य प्रतियोगिता भी हुआ जिसमें सुप्रिया को प्रथम,नंदिनी को द्वितीय और मुन्नी को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
पुरस्कारों का वितरण रघुनाथपुर हाईस्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर दामोदर मिश्रा के कर कमलों द्वारा किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय जिला परिषद सदस्य उमेश पासवान ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता से होने वाले लाभ के बारे में अपनी बाते छात्रों के बीच रखी.आयोजन समिति द्वारा सभी आगंतुकों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।
आयोजन का संचालन स्कूल और कोचिंग के संचालक राजेश कुमार मद्देशिया ने किया तो सहयोग पंकज कुमार गिरी,शौकत अली,विद्यासागर यादव,दीपक राय,बिट्टू कुमार ,पिंटू कुमार राम, पुष्पा देवी, शब्बा खातून,प्रियंका कुमारी,मनीषा कुमारी,प्रीति कुमारी,राजन प्रसाद,काजल कुमारी ने किया।
मौके पर सैकड़ों छात्र, अभिभावक और ग्रामीण मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
कबड्डी के ख्यातिलब्ध खिलाड़ी व पूर्वोत्तर रेलवे के सेवानिवृत्त चीफ टीटीआई सुशील कुमार यादव का निधन
सिसवन की खबरें : कड़ाके की ठंड को लेकर प्रशासन ने अलाव जलवाया
पटना में पुलिस टीम पर हमला, छह पुलिसकर्मी घायल; शव मिलने के बाद आक्रोशित हो गए थे ग्रामीण
रघुनाथपुर के कौसड़ गांव में कंबल वितरण समारोह का हुआ आयोजन
बिहार में जमीन-फ्लैट के नये रेट में बढ़ोतरी हो सकती है,क्यों?
सीवान के भूतपूर्व जिलाधिकारी सी. के. अनिल ने थावे मंदिर का लिया जायजा
बांग्लादेश में हादी की मौत, हिंसा और यूनुस की चुप्पी क्या है?


