रघुनाथपुर : टारी में बंद घर से 30 लाख के संपत्ति की हुई चोरी,शादी समारोह में दिल्ली गया था परिवार
टारी इनदिनों बना चोर लुटेरों का सेंटर प्वाइंट.बीएमपी महिला पुलिस के घर को भी नहीं बख्शा
बीते सप्ताह टारी बाजार से करीब 60 लाख रुपए के गहनों की हुई चोरी और लुट,जांच के खेल में उलझी है पुलिस
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया,सीवान (बिहार)

सीवान जिला के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के टारी बाजार निवासी मृत्युंजय भगत के बंद घर से 24 नवम्बर की रात्रि को करीब 30 लाख के संपत्ति की चोरी होने की खबर से हर कोई हैरान है.पीड़ित परिवार की महिला सदस्य ने बताया कि दो तीन रिश्तेदारी में पड़े शादी समारोह में घर के महिला,पुरुष व बच्चों समेत सभी चले गए थे जिसका फायदा उठाते हुए चोरों द्वारा घर में रखे गहने और नगदी की चोरी कर ली गई हैं.
घर में चोरी होने की सूचना पड़ोसी से मिली उस वक्त शिकायतकर्ता मृत्युंजय भगत दिल्ली में एक शादी समारोह में थे।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पीड़ित मृत्युंजय भगत के लिखित शिकायत पर मामला 295/25 दर्ज करते हुए जांच और अग्रसर कारवाई की जा रही है।
इन दिनों टारी बाजार चोरों और लुटेरों के लिए सेंटर प्वाइंट हैं. मृत्युंजय भगत की पत्नी कुसुम कुमारी बोधगया में महिला बीएमपी में तैनात है.चोरों ने महिला बीएमपी पुलिस के घरों को भी नहीं बख्शा।
बीते सप्ताह के 24 नवम्बर को मृत्युंजय भगत के घर से करीब 30 लाख की चोरी और 27 नवम्बर को दिनदहाड़े कृष्णा ज्वेलर्स से भी करीब 30 लाख की लूट समेत कुल 60 लाख की चोरी और लुट एक सप्ताह के भीतर टारी बाजार से हो गया और सम्राट चौधरी की पुलिस छानबीन ही कर रही है.
यह भी पढ़े
अवैध अतिक्रमण रोकने के लिए सख़्त नियम क्यों ज़रूरी हैं?
भारत-नेपाल बॉर्डर इलाके से 100 से ज़्यादा लड़कियां गायब! इस काम के लिए हो सकती हैं इस्तेमाल
सिधवलिया की खबरें : भारत सुगर मिल्स ने मोबाइल हेल्थ केयर की किया शुरुआत
ठाकुर प्रसाद सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट: उत्तर प्रदेश की टीम ने पकहा मढ़ौरा को 4-1 से हराया
छपरा में मुठभेड़: कुख्यात शिकारी राय पैर में गोली लगने से घायल
दिल्ली ब्लास्ट केस : खगड़िया में रिटायर पोस्टमास्टर के घर NIA की रेड, लैपटॉप-मोबाइल जब्त


