रघुनाथपुर : अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाने का सदर एसडीओ ने दिया निर्देश,अंचल प्रशासन ने माइक से प्रचार कराया
सड़क के किनारे अवैध दुकान,करकट,सीढ़ी,मिट्टी भरकर सभी अवैध कब्जे को मुक्त कराने से जाम में मिलेगा निजात
रघुनाथपुर मुख्य नाले को अतिक्रमण करने से संबंधित हाईकोर्ट के आदेश को पालन कराने की मांग झंपू पाण्डेय ने डिप्टी सीएम से की
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया,सीवान (बिहार)

पूरे बिहार की तरह रघुनाथपुर बाजार में भी अतिक्रमण व्यापक पैमाने पर है.पूरे बिहार की तरह रघुनाथपुर में भी अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाने की जरूरत है।इस अतिक्रमण के चलते आए दिन बाजार में जाम लगा रहता है।
सदर एसडीओ आशुतोष गुप्ता ने एक पत्र जारी कर अनुमंडल क्षेत्र के सभी हाट बाजारों में आए दिन जाम की समस्या को देखते हुए 2 दिसंबर और 3 दिसम्बर को लाउडस्पीकर से सूचना देने के उपरांत 4 दिसंबर को अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करने का निर्देश सोशल मीडिया के आधिकारिक पेज से मिला।आज बुधवार 3 दिसंबर को बाजार से अतिक्रमण हटाने को लेकर अंचलाधिकारी के सरकारी वाहन से प्रचार किया गया।
बताते चले कि सड़क किनारे के सभी दुकानदार अपनी दुकानों को सड़क पर बने सफेद पट्टी के पास या पट्टी से अंदर सड़क पर भी दुकानें लगाकर सड़क को संकीर्ण कर रहे है जिसकारण आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.थाना और ब्लॉक के पास सबसे ज्यादे और व्यापक पैमाने पर सड़क का अतिक्रमण हुआ है जिसे स्थानीय पदाधिकारी देखकर भी अनदेखा करते रहे हैं।
अतिक्रमणकारियों द्वारा फुटपाथ की जमीन पर सीढ़ी बनाना,करकट लगाना,मिट्टी भरकर अवैध कब्जा कर पैदल राहगीरों के लिए भी परेशानियां खड़ी कर दी गई है ।
यह भी पढ़े
सीवान में बेखौफ अपराधियों ने मुखिया को गोली मार कर दी हत्या
16 दिसंबर से सूर्य का धनु राशि में प्रवेश, खरमास की होगी शुरुआत। शुभ कार्यों पर विराम।
मुफ्फसिल में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 5 तस्कर गिरफ्तार


