Raghunathpur: रॉयल विद्या सदन में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ सफल समापन

Raghunathpur: रॉयल विद्या सदन में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ सफल समापन

श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सिवान (बिहार)

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow

राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित एवं जन कल्याण सेवा समिति, लखनऊ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय “Promoting Understanding of Science Among the People” कार्यक्रम का सफल समापन रॉयल विद्या सदन रघुनाथपुर में किया गया।

कार्यक्रम का संचालन प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर परवेज आलम के द्वारा किया गया। कार्यक्रम 12, 13 एवं 14 जनवरी 2026 को आयोजित हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने पेंटिंग, वाद-विवाद, क्विज, पोस्टर मेकिंग और निबंध लेखन प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। साथ ही ट्रेनिंग ऑफ़ टीचर्स कार्यक्रम में सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं ने भाग लिया।

जिसमें आयुष कुमार पेंटिंग में, सत्यम कुमार दुबे निबंध में, अंगद क्विज में, सिमरन डिबेट में, के साथ राजेश कुमार प्रसाद शिक्षक प्रथम स्थान पर रहे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री जैनेन्द्र कुमार पांडेय एवं विद्यालय के डायरेक्टर श्री गजेंद्र कुमार पांडे व अन्य अतिथिगणों ने इस प्रकार के कार्यक्रमों को छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु अत्यंत उपयोगी बताया और इस प्रकार के कार्यक्रम को भविष्य में किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।

गौरतलब हो कि राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम में वर्ग 6 से वर्ग 10 तक के कुल 160 से अधिक छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया।

मौके पर विद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार दुबे, शिक्षक प्रणय कुमार, परीक्षा नियंत्रक सोनू कुमार दुबे, खुशी कुमारी, बबली मैडम के अलावा सैकड़ों अभिभावक उपस्थित रहें। वहीं परीक्षा नियंत्रक सोनू कुमार दुबे ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन से विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ती है जो बिल्कुल ही आवश्यक है। अत्याधुनिक दौर में विद्यार्थियों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी से दूर नहीं रखा जा सकता है।

वही प्रधानाध्यापक जैनेन्द्र कुमार पांडेय ने आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करने के साथ ही विद्यार्थियों से विज्ञान के प्रति अपनी रुचि बढ़ाने की अपील की।

यह भी पढ़े

मंत्री मंगल पांडेय द्वारा सिवान विधानसभा क्षेत्र में दही-चूड़ा भोज का आयोजन आज

नए साल में बदलने जा रही है ग्रहों की चाल, राश‍ि अनुसार करें मकर संक्रांत‍ि पर दान, म‍िलेगा पुण्‍य

भारत की गरीबी दूर करने हेतु योजना का प्रमुख लक्ष्य है- विनोद कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!