रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मसरख ने 9 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मसरख के प्रभारी निरीक्षक महोदय के निर्देशन में स.उ.नि. रमेश केरकेट्टा सथ स.उ.नि. मनोज कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल रामचंद्र राय व हेड कांस्टेबल राम उजागिर द्वारा रेल अधिनियम के तहत 09 व्यक्तियो को
गिरफ्तार कर मुअस 133/25 से 137/2025 तक अनधिकृत रूप से लगेज यान में यात्रा करने पर अन्तर्गत धारा 155 रेल अधिनियम तथा मुअस 138/25 से 141/25 तक रेलवे परिसर में अनाधिकृत रूप से घूमते हुए अन्तर्गत धारा 147 रेल अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
अभियुक्तों के मांग किये जाने एवम् उचित जमानत दार प्रस्तुत किये जाने पर प्रभारी निरीक्षक रेसुबल पोस्ट मसरख द्वारा जमानत पर रिहा किया गया।
यह भी पढ़े
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के दौरान उपयोग किये जाने वाले ई०वी०एम० का हुआ द्वितीय रैंडमाइजेशन
आईसीडीएस सीवान, जीविका दीदीओं ने मशाल जुलूस निकाल मतदाताओं को जागरूक किया


