सड़क किनारे से उठाकर पाला, बड़ी होकर बनी मां की कातिल
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
राजलक्ष्मी कर ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि जिस अनाथ और बेसहारा बच्ची को उसने सड़क किनारे से उठाकर अपने सीने से लगाया था, अपनी बेटी की तरह पाला, बड़ी होकर वो ही उसकी कातिल बन जाएगी. मामला ओडिशा का है, जहां एक तीन साल की लड़की को कोई सड़क किनारे छोड़ गया था.
राजलक्ष्मी ने इस बच्ची को गोल लिया और पाला, लेकिन जब वह बड़ी हुई, तो उसने दो दोस्तों की मदद से अपनी इस मां की ही हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, 8वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा ने अपने दो पुरुष मित्रों के साथ मिलकर 29 अप्रैल को गजपति जिले के परलाखेमुंडी शहर में अपने किराए के घर में अपनी मां 54 वर्षीय राजलक्ष्मी कर
की हत्या की साजिश रची. पुलिस के मुताबिक, हत्या का मकसद राजलक्ष्मी का अपनी बेटी के दो लड़कों के साथ संबंधों का विरोध करना और उसकी प्रॉपर्टी हासिल करना था.
यह भी पढ़े
फ्लिपकार्ट स्टोर में चोरी कांड का खुलासा:चोरी का आरोपी गिरफ्तार
रोजगार न मिलने के कारण युवा नशे और अपराध की चपेट में आ रहा : अशोक अरोड़ा
पर्यावरण संरक्षण हमारी नैतिक ज़िम्मेवारी: प्रो. सुनील ढींगरा
विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने पुस्तकालय और कैंटीन का किया निरीक्षण
क्या भारत नहर बनाकर चेनाब नदी का पानी डायवर्ट करेगा?