रामभक्तों ने निकाली पूजित अक्षत कलश यात्रा
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):/
सीवान जिला के बड़हरिया विधानसभा के दक्षिणी मंडल में पूजित अक्षत भव्य कलश यात्रा का आयोजन भाजपा मंडल अध्यक्ष ईं अमृत राज कुशवाहा ओर महामंत्री पं वीरेंद्र आचार्य के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने बड़हरिया प्रखंड के दक्षिणी इलाके के चाड़ी,भेलपुर, सिकंदरपुर आदि गांवों का भ्रमण करते हुए लोगों को 22 जनवरी को अपने घरों में दीपोत्सव मनाने की अपील की।
अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम जी के दर्शन हेतु निमंत्रण के लिए अक्षत वितरण किया गया। उन्होंने भक्तों से आह्वान किया कि रामभक्त 22 जनवरी को अपने-अपने घर दीप प्रज्वलित कर दिवाली मनायें।
इसमें मुख्य रूप से भाजपा कार्यकर्ता विक्की कुमार गुप्ता और रवि पांडेय के साथ क्षेत्र के सैकड़ों लोग और भाजपा कार्यकर्ता भाग लिया ।
यह भी पढ़े
कड़ाके की ढंड में सेहत का रखे खास ख्याल : डॉ अनेजा
यूनिटी में दाढ़ी बाबा के पावन स्मृति को किया गया नमन
सिधवलिया बाजार के फिटर कॉलोनी से एक महिला का शव को पुलिस ने बरामद किया
शाद अजीमाबादी की पुण्य तिथि के अवसर पर 07 जनवरी को होगा स्मृति सभा
नहर का गला खुद को सुखा तो रवी के फसल की कैसे हो सिंचाई
मशरक की खबरें : पिकअप वैन से 1360 देशी शराब बरामद, पुलिस जांच में जुटी
सीवान के शिक्षाविद दाढ़ी बाबा अमर रहे।