RCC कप 2026 : सीवान ने गोपालगंज को पांच विकेट से किया पराजित
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

सीवान में रघुनाथपुर प्रखंड के राजपुर हाईस्कूल के खेल मैदान में आर सी सी क्लब द्वारा आयोजित T 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का तीसरा लीग मैच आज गुरुवार को सीवान और गोपालगंज के बीच खेला गया.बतौर मुख्यअतिथि सुनील कुमार मिश्रा और उपेंद्र तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए गोपालगंज ने निर्धारित 15 ओवर में 163 रन बनाई जिसके जवाब में सीवान की टीम ने पांच विकेट सुरक्षित रखते हुए 12.2 ओवर में लक्ष्य को प्राप्त कर मैच को जीत लिया और सेमीफाइनल में पहुंच गई।
सीवान टीम के मोनु 2 को शानदार 39 रन बनाने पर मैन ऑफ द मैंच घोषित कर पुरस्कृत किया गया। खेल का कमेंट्री सुजीत कुमार निराला ने किया।खेल मैदान के चारों तरह से दर्शकों ने खेल का भरपूर लुत्फ उठाया।


