Realme 11 Pro 5G get BIS Certification Could Launch Soon in India know features – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

Realme 10 सीरीज को लॉन्च हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है। अब कंपनी अपनी एक और नंबर सीरीज रियलमी 11 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रियलमी के लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि ब्रांड हर साल दो नंबर वाली सीरीज के स्मार्टफोन्स को लॉन्च करता था। Realme 11 सीरीज के स्मार्टफोन अगले कुछ महीनों में भारतीय बाजार में दस्तक देने वाले हैं। 

पिछले कुछ दिनों में, रियलमी 11 प्रो सीरीज़ को 3सी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा था। कयास लगाए जा रहे हैं कि Realme 11 सीरीज के तहत रियलमी 11, रियलमी 11 प्रो और एक प्रो+ वैरिएंट लाएगी। आज, Realme 11 Pro को BIS की साईट पर देखा गया है जिससे ये कन्फर्म हो गया है की ये फोन जल्द भारत में दस्तक देगा।

 

ये भी पढ़ें:- Tecno का 8GB रैम वाला सस्ता फोन लॉन्च, Xiaomi-Realme को देगा टक्कर


Realme 11 Pro 5G और Realme 11 को BIS पर देखा गया 

भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की वेबसाइट पर दो नए रियलमी डिवाइस को RMX3771 और RMX3761 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। हालाँकि, इस बात की कोई पुष्टि नहीं है कि डिवाइस 4G या 5G होगा या नहीं। चूंकि इन फोन्स को बीआईएस सर्टिफिकेशन के अलावा 3सी सर्टिफिकेशन, टीनाए और ब्लूटूथ एसआईजी वेबसाइट पर पहले ही देखा जा चूका है इसलिए हम उम्मीद कर रहे हैं कि इन फोन्स को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अभी कंपनी की तरफ से लॉन्चिंग की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

 

Realme 11 Pro 5G के संभावित फीचर्स 

रियलमी 11 प्रो 5G को 6.7 इंच की फुल एचडी + स्क्रीन के साथ 12GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ आने के लिए कहा गया है। फोन में बड़ी 4,780mAh की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी जा सकती है। 

 

ये भी पढ़ें:- बार-बार नहीं मिलती ऐसी डील: Samsung के 5G स्मार्टफोन्स पर पाएं 60% से भी ज्यादा का Discount

 

Realme 11 लाइनअप में Pro+ मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट, 200MP का प्राइमरी कैमरा और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6.7 इंच की घुमावदार AMOLED स्क्रीन होने की संभावना है। दोनों फोन के एंड्रॉइड 13 ओएस के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है। फिलहाल, वैनिला रियलमी 11 मॉडल के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

एक अलग रिपोर्ट में, PriceBaba ने बताया है कि Realme RMX3760 (संभावित Realme 11 सीरीज़ डिवाइस) में 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग मिलेगी। हम उम्मीद कर सकते हैं कि Realme 11 सीरीज़ को 2023 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!