realme Anniversary Sale announced with attractive offer on these smartphones – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


चाइनीज टेक ब्रैंड Realme ने भारतीय मार्केट में जितनी तेजी से बढ़त दर्ज की है, उसकी टक्कर में दूसरा कोई नाम नहीं ठहरता। बजट सेगमेंट से शुरुआत करते हुए ब्रैंड ने प्रीमियम मार्केट तक दमदार फोन लॉन्च किए हैं और यह देश में 5 साल पूरे कर रही है। इस मौके पर ‘5th Anniversary Sale’ शुरू होने जा रही है, जिसमें सारे के सारे रियलमी फोन्स सस्ते में खरीदे जा सकेंगे। बड़ी छूट का फायदा रियलमी की वेबसाइट और अन्य शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर मिलेगा। 

रियलमी ने घोषणा की है कि इसकी 5th Anniversary Sale ग्राहकों के लिए 1 मई से शुरू हो रही है और 11 मई तक चलेगी। सेल के दौरान Realme.com के अलावा शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स Amazon और Flipkart से भी फोन प्राइस-कट के साथ खरीदे जा सकेंगे। अगले हफ्ते शुरू हो रही सेल के दौरान अलग-अलग दिन ऑफर्स लाइव होंगे और ऑफलाइन मार्केट में भी इनका फायदा उठाया जा सकेगा। 

Realme C-सीरीज 

सबसे सस्ते Realme C30s को 6,999 रुपये के बजाय 1,000 रुपये के बैंक ऑफर के बाद 5,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसी तरह Realme C30 को 1250 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के बाद 7,999 रुपये के बजाय 6,749 रुपये में खरीदा जा सकेगा। सेल में Realme C33 की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये के बजाय 7,999 रुपये होने वाली है। इसी तरह Realme C33 2023 को 9,999 रुपये के बजाय 8749 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इन फोन्स पर 1,000 रुपये के बैंक ऑफर के अलावा 250 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी मिल रहा है।

जो ग्राहक Realme C35 खरीदना चाहते हैं, वे इसे 11,999 रुपये के बजाय 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे। इसके अलावा Realme C55 को 13999 रुपये की शुरुआती कीमत के बजाय 11,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। सेल में इन फोन्स पर 1,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट और 1,000 रुपये के बैंक ऑफर्स भी मिलने वाले हैं। 

64MP कैमरा और 33W चार्जिंग वाला रियलमी फोन सस्ते में, यहां खरीदने का मौका

Realme GT लाइनअप

मिडरेंज डिवाइस Realme GT Neo 3T को सेल में 29,999 रुपये के बजाय 19,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा और इसपर 10,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया गया है। इसी तरह Realme GT 2 को 34,999 रुपये के बजाय 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया जाएगा। इस फोन पर 10,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के अलावा 2,000 रुपये का बैंक ऑफर भी मिलेगा। 

Realme GT 2 Pro खरीदना चाहें तो यह फोन 47,999 रुपये के बजाय 31,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेगा। Realme GT Neo 3 80W को सेल में 36,999 रुपये की शुरुआती कीमत की जगह 26,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस लाइनअप का प्रीमियम मॉडल Realme GT Neo 3 150W सेल में 42,999 रुपये की जगह 32,999 रुपये में मिलने वाला है।

Realme 11 सीरीज मचाएगी बवाल, सबसे कम कीमत में ला रही है 200MP कैमरा फोन

Realme 10 सीरीज

दमदार Realme 10 Pro 5G को ग्राहक 18,999 रुपये की जगह 17,999 रुपये में और Realme 10 Pro+ 5G को ग्राहक 24,999 रुपये के बजाय 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद पाएंगे। इसी तरह Realme 10 4G को सेल में 13,999 रुपये की जगह 11,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा। इनपर 1,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है। इनके अलावा 5G फोन Realme 9i 5G को 14,999 रुपये के बजाय 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा। 

Realme Narzo मॉडल्स

अगर ग्राहक Realme Narzo N55 खरीदना चाहते हैं तो इस स्टाइलिश फोन की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये की जगह अमेजन पर 10,249 रुपये रह जाएगी। वहीं, Realme Narzo 50 4G को 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत की जगह ग्राहक 10,249 रुपये में अमेजन से खरीद पाएंगे। 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!