Breaking

दरौली प्रखंड के चकरी पंचायत के शिक्षक नियोजन में हुई धांधली, डीएम से शिकायत

दरौली प्रखंड के चकरी पंचायत के शिक्षक नियोजन में हुई धांधली, डीएम से शिकायत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के दरौली प्रखंड के चकरी पंचायत में हुए शिक्षक नियोजन में व्‍यापक पैमाने पर धांधली की शिकायत कृष्‍णा कुमार वर्मा ने  जिलाधिकारी के पास आवेदन देकर किया है।  उन्‍होंने आवेदन में कहा कि विगत 13 अगस्‍त को पंचायत नियोजन का कार्य चल रहा था।

लेकिन उक्‍त पंचायत में सिकंदर यादव, पिता रामप्रवेश यादव, ग्राम अमरपुर, पो0 अमरपुर, थाना दरौली जिनका क्रम संख्‍या 83 एवं आवेदन क्रमांक 38 और मेधा सूची 80.63 है को बनावटी अभ्‍यर्थी के रूप में उतारा गया। उक्‍त व्‍यक्ति का नाम बोला गया, कमरे में बुलाया गया, लेकिन उसके स्‍थान पर दूसरे अभ्‍यर्थी  जिसका मेधा अंक कम था उसका नियोजन कर दिया गया।

लेकिन कम अंक वाले अभ्‍यर्थी का नाम नहीं पुकारा गया। उन्‍होंने कहा है कि जब इसका विरोध किया तो मारपीट कर और गाली ग्‍लौज कर उनको वहां से भगा दिया गया। उन्‍होंने उच्‍च अधिकारियों की मिली भगत से शिक्षक नियोजन में धाधंली करने का आरोप लगाया है तथा जिलाधिकारी से इसकी जांच कर नियोजन रद़द करने का मांग किया है।

यह भी पढ़े

धोखाधड़ी कर खाते से पैसे उड़ा लिए जाने से लोग परेशान.

बिहार के पटना में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का हुआ खुलासा.

जब Kiss करते हुए कोई पुरुष ब्रेस्ट छूता है तो क्‍या है इसका मतलब ?

बड़हरिया में आरसीएम अंडरवर्ल्ड शॉप का हुआ उद्घाटन

Leave a Reply

error: Content is protected !!