ऋषभ ने रचा शिक्षा में इतिहास: IIEST से बी. टेक. और IIT पटना से किया एम. टेक.
IISc बंगलौर और IIT कानपुर में PhD के लिए हुआ
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर के एक युवक ने अपनी मेहनत और लगन से शिक्षा के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस युवक ने भारतीय अभियांत्रिकी विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी संस्थान (IIEST) शिबपुर कोलकाता से बी. टेक. (यांत्रिक अभियंत्रण) की डिग्री प्राप्त की और अब भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) पटना से एम. टेक. (यांत्रिक अभियंत्रण) की पढ़ाई कर रहे हैं।युवक अमनौर धर्मपुर जाफर निवासी ऋषभ कुमार हाई स्कूल अमनौर के पूर्व प्राचार्य राजेश कुमार सिंह के पुत्र है
PhD के लिए चयन
इस युवक का चयन IISc बंगलौर और IIT कानपुर में PhD के लिए हुआ है, जो कि एक बड़ी उपलब्धि है। वह जल्द ही अपनी PhD की पढ़ाई शुरू करेंगे।
पेशेवर अनुभव
इस युवक ने GAINWELL इंडिया में लगभग 14 माह तक इंजीनियर के रूप में कार्य किया है और अब वह उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर हैं।
लक्ष्य
उनका लक्ष्य किसी IIT, NIT या सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में प्राध्यापक के पद पर कार्य करना और पोस्ट डॉक्टरेट प्राप्त करना है।
परिवार का सहयोग
उनके परिवार ने उनकी इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके पिता श्री राजेश कुमार सिंह उच्च विद्यालय अमनौर में शिक्षक हैं और उनकी माता श्रीमती राखी सिंह एक कुशल गृहणी हैं। उनका छोटा भाई रोहन बी. टेक. (इलेक्ट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग) का छात्र है और सेंट्रल इलेक्ट्रोकेमिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (CSIR), करायकुडी, तमिलनाडु में पढ़ाई कर रहा है।
आशा और शुभकामनाएं
हम इस युवक को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं
यह भी पढ़े
सारण में विद्युत प्रवाहित तार गिरने से दो चचेरे भाइयों की मौत
सीवान की खबरें : विशेष शिविर का आयोजन किया गया
सड़क किनारे से उठाकर पाला, बड़ी होकर बनी मां की कातिल
सीवान में ईलाजरत महिला मरीज की मौत
सारण की खबरें : छपरा के दहियावां में खुलेगा केंद्रीय विद्यालय, केबिनेट ने दी मंजूरी