रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास पहुंचा डिब्रूगढ़

रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास पहुंचा डिब्रूगढ़

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

विश्व का सबसे लंबा रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास ( MV Ganga Vilas) ने अपनी यात्रा पूरी कर ली। गंगा विलास की यात्रा उत्तर प्रदेश के वाराणसी से शुरू हुई थी, जो अपनी 50 दिवसीय नदी यात्रा का समापन करते हुए मंगलवार को असम के डिब्रूगढ़ पहुंचा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 जनवरी को वाराणसी से क्रूज को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

गंगा विलास ने 3,200 किलोमीटर की दूरी की तय

बता दें कि अपनी यात्रा के दौरान, क्रूज ने उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम जैसे 5 राज्यों को पार किया। एमवी गंगा विलास ने ढाका, बांग्लादेश के रास्ते 17 फरवरी को असम में प्रवेश किया। जानकारी के अनुसार, गंगा विलास ने 27 नदी ईकाइयों में 3,200 किलोमीटर की दूरी तय की।

विश्व धरोहरों को देखने का मौका

यात्रा के दौरान, एमवी गंगा विलास में सवार पर्यटकों ने विश्व धरोहर स्थलों, राष्ट्रीय उद्यानों, नदी घाटों और बिहार में पटना, झारखंड में साहिबगंज, पश्चिम बंगाल में कोलकाता, बांग्लादेश में ढाका और असम में गुवाहाटी जैसे प्रमुख शहरों सहित 50 पर्यटन स्थलों का दौरा किया। इन जगहों पर विरासत को जानने का मौका मिला।

केंद्रीय मंत्री ने पर्यटकों का किया स्वागत

बता दें कि केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीपाद येसो नाइक, रामेश्वर तेली ने स्विटज़रलैंड के पर्यटकों सहित अन्य पर्यटकों का स्वागत किया। जानकारी के अनुसार, लग्जरी क्रूज में तीन डेक, 36 पर्यटकों की क्षमता वाले 18 सुइट हैं। गंगा विलास की पहली यात्रा में स्विट्जरलैंड के 32 पर्यटकों ने पूरी यात्रा के लिए हस्ताक्षर किए थे। जानकारी के मुताबिक, यह अगले दो वर्षों के लिए आने-जाने के लिए पहले से ही बुक है।

बता दें कि एमवी गंगा विलास क्रूज ने भारत और बांग्लादेश को दुनिया के नदी क्रूज मानचित्र पर प्रस्तुत किया है। भारतीय उपमहाद्वीप में पर्यटन और माल ढुलाई के लिए एक नया क्षितिज और कार्यक्षेत्र खोल रहा है। आध्यात्मिकता की तलाश करने वाले पर्यटकों को काशी, बोध जैसे स्थलों की यात्रा करने का अवसर मिलता है।

मंत्रालय ने कहा कि पटना साहिब, बोधगया, विक्रमशिला, ढाका, सुंदरबन और काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के रास्ते 28 फरवरी 2023 को डिब्रूगढ़ पहुंचने के साथ क्रूज 50 दिनों में 3,200 किलोमीटर की दूरी तय करने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 13 जनवरी 2023 को वाराणसी (Varanasi) से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.

क्रूज में 18 लग्जरी सुइट्स

‘एमवी गंगा विलास’ किसी लग्जरी होटल से कम नहीं है. इसमें यात्रियों को फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं मिल रही हैं. इस क्रूज में अल्ट्रा मॉडर्न फैसिलिटी के साथ 18 लग्जरी सुइट्स बने हैं. क्रूज अपने गंतव्य तक पहुंचने में लगभग दो महीने यानी 50 दिन का समय ले रहा है. इसमें सवार यात्रियों को बिहार, पश्चिम बंगाल और असम में कई जगहों पर घूमने का मौका मिला. क्रूज में लाइब्रेरी और जिम की सुविधाओं के साथ ही करीब 40 क्रू मेंबर यात्रियों की सेवा दे रहे हैं.

इतना है टिकट खर्च

इस क्रूज के टिकट की बात करें तो 1 दिन के सफर के लिए आपको 24 हजार से ज्यादा खर्च करने होंगे. वहीं, 51 दिनों का फुल पैकेज टिकट 12.59 लाख रुपये का है. क्रूज में लंच और डिनर के लिए कई तरह के व्यंजनों का शानदार इंतजाम है. इसमें स्पा, सैलून डायनिंग एरिया स्विमिंग पूल की सुविधा दी है.

 

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!