धमकी देकर बुरे फंसे RJD एमएलसी सुनील सिंह
बिहार डीजीपी ने भड़काऊ मानते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती से पहले ही राष्ट्रीय जनता दल के विधान परिषद के सदस्य सुनील सिंह मुश्किलों में घिर गए हैं. गुरुवार को पटना में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि अगर इस बार काउंटिंग के दौरान गड़बड़ी हुई तो बिहार में नेपाल जैसा दृश्य देखने के लिए मिलेगा. इसके साथ ही मतगणना स्थल से या तो हमारे उम्मीदवार बाहर आएंगे या फिर अफसर. उनके इस बयान के बाद जहां विपक्षी नेताओं ने हल्ला बोला था. वहीं देर शाम उनके खिलाफ पटना के साइबर थाना में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में FIR दर्ज की गई.

पुलिस पदाधिकारी ने दर्ज कराई FIR
सुनील सिंह के खिलाफ यह FIR साइबर थाने में तैनात पुलिस उप निरीक्षक खुशबू कुमारी की शिकायत पर दर्ज हुई है. FIR की कॉपी में पुलिस पदाधिकारी की ओर से शिकायत लिखा गया है कि वह 13 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे से ऑन ड्यूटी थीं. शाम करीब 4:10 बजे उन्हें सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से पता चला कि राष्ट्रीय जनता दल के एमएलसी सुनील सिंह ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान दिया है. सुनील सिंह ने अपने बयान में कहा है कि अगर इस बार मतगणना में गड़बड़ी हुई तो “सड़कों पर नेपाल जैसा” हालात हो सकता है. इससे लोगों में घृणा और वैमनस्य फैल सकता है और विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है. ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.
क्या कहा था सुनील सिंह ने?
आरजेडी एमएलसी और लालू परिवार के करीबी सुनील सिंह ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा था कि इस बार काउंटिंग में अगर गड़बड़ी हुई तो बिहार में भी नेपाल वाला दृश्य देखने को मिलेगा.” 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान चार-चार घंटे तक मतगणना रोकी गई थी. जिसके बाद नतीजे बदल गए थे. अगर इस बार भी वैसी घटना दोहराई गई, तो बिहार की सड़कों पर नेपाल जैसा नजारा देखने को मिलेगा.


