RLM प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुशवाहा पत्नी विजयलक्ष्मी के साथ जदयू में शामिल

RLM प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुशवाहा पत्नी विजयलक्ष्मी के साथ जदयू में शामिल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

लोकसभा चुनाव से पहले शनिवार को उपेन्द्र कुशवाह की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुशवाहा ने पार्टी बदल ली है. वह नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में शामिल हो गए हैं. उनके साथ उनकी पत्नी विजय लक्ष्मी कुशवाहा ने भी जदयू की सदस्यता ग्रहण की हैं. रमेश कुशवाहा जेडीयू के टिकट पर जीरादेई सीट से विधायक रह चुके हैं. चर्चा है कि जेडीयू इस बार विजय लक्ष्मी कुशवाहा को सीवान सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है.

जदयू कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन

दरअसल, शनिवार को जदयू कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन हुआ था. इस समारोह में जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, राज्य सभा सांसद संजय झा, राज्य सरकार के मंत्री विजय चौधरी, जदयू नेता अशोक चौधरी समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे. इसी समारोह में रमेश कुशवाहा और उनकी पत्नी विजयलक्ष्मी कुशवाहा को आधिकारिक तौर पर जदयू की सदस्यता ग्रहण कराई गई.

क्या बोले RLM के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ?

पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने इस मौके पर कहा कि आज मैं और मेरी पत्नी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए जदयू की सदस्यता ग्रहण की है. मुझे इस बात की खुशी है. उन्होंने कहा कि इस बार का माहौल देख कर लग रहा है कि इस बार हम 40 की 40 सीट जीतेंगे. मैं एनडीए को और मजबूत करने का संकल्प लेता हूं.

लोकसभा चुनाव के बीच उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा में टूट हुई है। आरएलएम के प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुशवाहा शनिवार को अपनी पत्नी विजयलक्ष्मी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू में शामिल हो गए। विजयलक्ष्मी कुशवाहा के जेडीयू के टिकट पर बिहार की सीवान सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा है। जेडीयू और आरएलएम दोनों बीजेपी के साथ एनडीए में रहकर चुनाव लड़ रही हैं। इससे सियासी गलियारों में चर्चा है कि जेडीयू ने अपने ही सहयोगी दल में सेंधमारी कर ली है। अब उपेंद्र कुशवाहा ने इस पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि जेडीयू को और कैंडिडेट चाहिए तो बताए।

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार शाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। इसमें उन्होंने अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुशवाहा के जेडीयू में शामिल होने पर तंज किया। उन्होंने लिखा कि जेडीयू के लोगों को और भी उम्मीदवारों की जरूरत है, तो बताएं प्लीज।

जदयू नेताओं ने किया स्वागत

इस मौके पर वहां मौजूद सभी जदयू नेताओं ने रमेश कुशवाहा का पार्टी में स्वागत किया. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि आज रमेश की घर वापसी हुई है, वो पहले भी जदयू में ही थे, अब एक बार फिर से वापस आ गए हैं. वहीं मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि 2015 से 2020 तक रमेश कुशवाहा जदयू से विधायक रहें. लेकिन किसी वजह से 2020 में उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी. लेकिन अब एक बार फिर से उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी में वापसी की है.

बता दें कि रमेश कुशवाहा पहले भी जेडीयू में रह चुके हैं। वह 2015 से 2020 तक जेडीयू के विधायक रहे थे। 2020 में उनकी पत्नी को टिकट नहीं मिलने पर वे नाराज हो गए थे। बाद में उपेंद्र कुशवाहा के साथ नीतीश से अलग हो गए। कुशवाहा ने उन्हें अपने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी थी। अब वह उपेंद्र का साथ छोड़कर फिर से नीतीश कुमार की पार्टी में चले गए हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!