अवैध रेत के खेल में करोड़पति बन गया पथ निर्माण विभाग का इंजीनियर.

अवैध रेत के खेल में करोड़पति बन गया पथ निर्माण विभाग का इंजीनियर.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार में अवैध बालू उत्खनन मामले में विजिलेंस की कार्रवाई लगातार जारी है. आज पटना में निगरानी की टीम ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता कौंतेय कुमार के घर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि पिछले चार घंटे से चल रही छापेमारी में उनके फ्लैट से करीब 12 लाख रुपये नकद, लाखों रुपये की ज्वेलरी, कई जमीनों की डीड सहित अन्य इंवेस्टमेंट से जुड़े डॉक्यूमेंट्स मिले हैं.

निगरानी विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पथ निर्माण विभाग में गुलजारबाग डिवीजन में पोस्टेड कौंतेय कुमार के घर पर विजिलेंस के डीएसपी सुरेंद्र कुमार महुआर के नेतृत्व में छापेमारी की गई. यह छापेमारी उनके पटना स्थित आवास पर की गई है. बिहार में बालू उत्खनन से जुड़े मामले में लगातार विजिलेंस की टीम छापेमारी कर रही है.

वहीं डीएसपी सुरेंद्र कुमार महुआर ने बताया कि अब तक की पड़ताल में काफी कुछ मिला है. कैश की गिनती हो रही है. बरामद ज्वेलरी, जमीन और दूसरे जगहों पर किए गए इंवेस्टमेंट का मिलान किया जा रहा है. विजिलेंस की यह कार्रवाई दो-तीन दिन पहले ही होने वाली थी लेकिन एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पटना में नहीं थे.

विजिलेंस मुख्यालय के अनुसार कौतेय कुमार ने 01 करोड़ 76 लाख 83 हजार रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित की है. इनके खिलाफ विजिलेंस ने आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया है.

बिहार में हो रहे अवैध बालू खनन पर सीएम नीतीश कुमार ने कड़ा रूख अख्तियार किया है. नीतीश कुमार ने कहा कि अवैध खनन पर लगातार कार्रवाई हो रही है. जो दोषी अधिकारी हैं उन पर भी कार्रवाई हुई है. जांच के बाद ही सभी सरकारी कर्मचारी और ऑफिसर पर कार्रवाई की गई है. पुलिस और अन्य विभागों के माध्यम से बालू का अवैध खनन (Illegal Sand Mining) न हो इस पर निगरानी रखी जा रही है. सीएम ने कहा कि कुछ लोगों की मानसिकता ही गड़बड़ होती है लेकिन इसके लिए पूरा प्रयास होना चाहिए कि कम से कम गड़बड़ी हो.

सीएम ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि किसी तरीके की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए. सभी जिलों के डीएम और एसपी को भी अवैध खनन रोकने के लिए निर्देशित किया गया है. सरकारी तंत्र में गड़बड़ी करने वालों को भी नहीं छोड़ा जाता है. कुछ लोगों को अभी पता चल गया है. फोन टैपिंग के मामले में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि नई टेक्नोलॉजी का लाभ भी है और दूसरी तरफ गड़बड़ी भी है. इस पर निश्चित रूप से कार्रवाई होनी चाहिए. केंद्र सरकार ने भी कहा है कि जो गलत चीज है उस पर एक्शन होना चाहिए. कभी भी किसी को परेशान नहीं करना चाहिए और उनकी चीजों को नियंत्रण में लेने की कोशिश नहीं होनी चाहिए.

बिहार में ऑक्सीजन की समस्या पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि ऑक्सीजन पर लगातार काम किया जा रहा है. अचानक जरूरत हुई तो दिक्कतें हुई, लेकिन जरूरतों को पूरा भी किया गया है. ऑक्सीजन की कोई कमी न हो इसके लिए काम किया जा रहा है. अस्पतालों और अन्य जगहों पर भी पूरी तरीके से तैयारी चल रही है.सीएम नीतीश ने आश्वस्त किया कि अगले महीने तक ऑक्सीजन की जरूरत बहुत जगहों पर पूरी हो जाएगी.

Leave a Reply

error: Content is protected !!