पूर्व के बाढ़ में टूटी हुई सड़के दे रही है हादसे का निमंत्रण 

पूर्व के बाढ़ में टूटी हुई सड़के दे रही है हादसे का निमंत्रण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ देवेन्द्र तिवारी‚ बसंतपुर‚ सीवन (बिहार):

सीवान जिले के बसंतपुर प्रखंड के कई पक्की संपर्क सड़के 2020 के
बाढ़ के पानी से टूट चुकी है, तथा जगह जगह
गढ्ढे बन गए जो, हादसे को निमंत्रण दे रहे है ।
शेष काम इस साल की बरसात ने पूरी कर दी है ।
मालूम हो कि बसन्तपुर मुख्यालय को जोडने वाली,
सूर्यपुरा की सड़क, बरवा से बैजू बरहोगा, व सेरियां,
कन्हौली से बसाव, हुसेपुर , शामपुर पूल से बभनौली,
रामपुर से सूर्यपुरा, बसन्तपुर से सरियां तथा बसन्तपुर से महराजगंज जानेवाली सड़के जर्जरता के बाद
गड्ढा बन गए है, कही कही तो पैदल चलना भी
मुश्किल हो गया है । रात में साइकिल या बाइक
से चलना जान को जोखिम्म में डालने जैसे है ।बाढ़
के पानी से मिट्टी बहने से सड़को पर सिर्फ पत्थर
ही रह गए है । सड़क के दोनों तरफ जलजमाव
के कारण किनारे से भी गुजरना मुश्किल हो
गया है ।ग्रामीणों का कहना हैकि अगर मिट्टी से
भी सड़को के गड्ढों को भर दिया जाय तो बहुत
राहत मिल सकती है । जनप्रतिनिधियो तथा
प्रसाशन की उदासीनता के कारण लोगो मे
क्षोभ ब्याप्त है । क्या कहते है, अधिकारी——
इस संदर्भ में बिडिओ मोहमद आशिफ ने बताया
कि यह कार्य आर डब्ल्यू डी का है, उसी को
कराना है ।

यह भी पढ़े

लोक अदालत में अपने वादों का निष्पादन कराएं पक्षकार-जिला जज

बाढ़ग्रस्त इलाको में लोगो को सता रहा महामारी फैलने  का भय

इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट  के अध्यक्ष बने राकेश सिंह

सोमवार से खुलेंगे बिहार के स्‍कूल-कॉलेज, 50 फीसदी उपस्थिति के साथ ऐसे होंगी क्‍लासेज़

Leave a Reply

error: Content is protected !!