Samsung Galaxy S23 FE 5G expected to launch with in-house exynos 2200 5G processor – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

अफॉर्डेबल कीमत पर प्रीमियम फीचर्स के साथ साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung अपने फैन एडिशन मॉडल्स लॉन्च करती है और इस साल Galaxy S23 FE मार्केट में उतारा जाएगा। इस फोन से जुड़े लीक्स लगातार सामने आ रहे थे और अब पता चला है कि इस फोन में कंपनी इन-हाउस प्रोसेसर देने वाली है। पिछले साल चिप शॉर्टेज के चलते ही सैमसंग ने Galaxy S22 FE नहीं लॉन्च किया था लेकिन इस बार फैन एडिशन मॉडल मार्केट में धूम मचा सकता है। 

टिप्सटर Revegnus की ओर से दावा किया गया है कि Galaxy S23 FE स्मार्टफोन में यूजर्स को कंपनी का इन-हाउस Exynos 2200 5G प्रोसेसर दिया जाएगा। पिछली रिपोर्ट्स में भी यही प्रोसेसर मिलने की बात सामने आई थी। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी Galaxy S23 FE को उम्मीद से जल्दी लॉन्च कर सकती है और इसे फोल्डेबल स्मार्टफोन्स से पहले ही मार्केट का हिस्सा बनाया जाएगा। पहले लीक्स में कहा गया था कि इसमें Snapdragon 8 Gen 1 चिप मिलेगा। 

Samsung के सस्ते फोन में Galaxy S23 जैसा कैमरा, फैन एडिशन मचाएगा धमाल

मार्केट डिमांड के चलते जल्दी हो सकता है लॉन्च

पिछली रिपोर्ट्स में कहा गया था कि Samsung Galaxy S23 FE मॉडल को इस साल की आखिरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। तब कयास लगाए जा रहे थे कि कंपनी इसे दूसरे गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के साथ उतारा जाएगा लेकिन अब इसके जल्दी लॉन्च से जुड़े संकेत मिले हैं। संभव है कि इसे तीसरी तिमाही में ही मार्केट का हिस्सा बनाया जाए। 

Samsung का 5G फोन अब 7000 रुपये सस्ता, 12GB रैम और 6000mAh बैटरी

Galaxy S23 FE के संभावित स्पेसिफिकेशंस

लीक्स की मानें तो Galaxy S23 FE में 6GB या 8GB LPDDR5 रैम दी जा सकती है और इस डिवाइस में 128GB या 256GB UFS 3.1 स्टोरेज मिल सकता है। फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 8MP टेलीफोटो लेंस मिल सकता है और इसमें 3x जूम सपोर्ट मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसकी 4500mAh बैटरी को 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग मिल सकती है। 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!