Mathew Hayden picks his team of the tournament for IPL 2023 MS Dhoni to lead the side

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में खेल चुके मैथ्यू हेडन ने आईपीएल 2023 के लिए अपनी टीम चुनी है। मैथ्यू हेडन ने आईपीएल 2023 के फाइनल के बाद टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान किया है। इस टीम के कप्तान निर्विवाद रूप से महेंद्र सिंह धोनी हैं, जिनकी कप्तानी में सीएसके ने पांचवीं बार ट्रॉफी अपने नाम की है। 

मैथ्यू हेडन ने अपनी इस प्लेइंग इलेवन में ओपनर के तौर पर गुजरात टाइटन्स के ओपनर शुभमन गिल और सीएसके के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को चुना है। स्टार स्पोर्ट्स पर चुनी गई इस टीम में नंबर तीन पर उन्होंने फाफ डुप्लेसी को रखा है। विराट कोहली को इस टीम में जगह नहीं दी गई है, जिन्होंने इस सीजन 8 अर्धशतक आरसीबी के लिए जड़े थे। 

इस टीम में नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव हैं और नंबर 5 पर कैमरोन ग्रीन। इन दोनों बल्लेबाजों ने मुंबई इंडियंस के लिए दमदार प्रदर्शन किया था। मैथ्यू हेडन ने ऑलराउंडर के तौर पर रविंद्र जडेजा को चुना है, जिन्होंने सीएसके को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान के तौर पर मैथ्यू हेडन की टीम का हिस्सा महेंद्र सिंह धोनी हैं। 

एमएस धोनी घुटने के टेस्ट कराने के लिए जाएंगे मुंबई, IPL 2023 में रहे थे परेशान

ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज ने गेंदबाजी विभाग में स्पिनर्स के रूप में अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान और नूर अहमद को चुना है। वहीं, इस प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा हैं। शमी इस सीजन पर्पल कैप होल्डर हैं और मोहित शर्मा ने सबसे कम मैचों में 25 विकेट अपने नाम किए हैं। मोहित ने आखिरी दो गेंदों में छक्का और चौका खा लिया था। अन्यथा वे हीरो होते। 

मैथ्यू हेडन की प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल और रुतुराज गायकवाड़ 

फाफ डुप्लेसी, सूर्यकुमार यादव और कैमरोन ग्रीन

ऑलराउंडर – रविंद्र जडेजा

विकेटकीपर और कप्तान – एमएस धोनी

स्पिनर – राशिद खान और नूर अहमद

 पेसर-  मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा 

 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!