Sandeep Sharma will never be able to forget this night RR vs SRH after becoming a hero in front of Dhoni now he has become a zero

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज संदीप शर्मा जिनकी तुलना अकसर भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार से की जाती है, उनके लिए रविवार की रात किसी बुरे सपने से कम नहीं रही। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2023 के 52वें मुकाबले के दौरान जो गलती की उसकी वजह से शायद ही वो इस रात को भुला पाएं। संदीप की इस एक गलती की वजह से राजस्थान रॉयल्स जीता हुआ मैच हार गई। यह नहीं भूलें इसी सीजन धोनी के आगे हीरो बनकर इस गेंदबाज ने खूब सुर्खियां बटोरी थी।

IPL 2023 Points Table: राजस्थान रॉयल्स ने लगाई हार की हैट्रिक, इस टीम ने प्लेऑफ में लगभग पक्की की अपनी जगह

राजस्थान रॉयल्स ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर और संजू सैमसन के अर्धशत के दम पर बोर्ड पर 214 रन लगाए थे। दूसरी पारी में इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होता। हालांकि आखिरी ओवर तक हैदराबाद की टीम इस स्कोर के बेहद नजदीक पहुंच गई थी। मैच के आखिरी ओवर में गेंद संदीप शर्मा के हाथों में थी और हैदराबाद को 17 रनों की दरकार थी। पहले 5 गेंदों पर 12 रन खर्च करने के बाद संदीप को आखिरी गेंद पर 5 रन डिफेंड करने थे।

संदीप की ये गलती RR को ले डूबी, आउट होकर भी हीरो बने समद, जानें SRH ने आखिरी ओवर में कैसे चुराया मैच

अपने पूरे अनुभव को झोंकते हुए इस गेंदबाज ने आखिरी गेंद वाइड यॉर्कर डाली जिस पर अब्दुल समद कुछ नहीं कर पाए और गेंद लॉन्ग ऑफ पर तैनात जोस बटलर के हाथों में गई। इस गेंद के बाद राजस्थान रॉयल्स के खेमें में जीत का माहौल था, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में हताशा साफ देखने को मिल रही थी। मगर फिर अचानक एक हूटर बजा जिसे सुनने के बाद दोनों टीमों के कान खड़े हो गए। यह हूटर नो बॉल का था। थर्ड अंपायर ने पाया कि आखिरी गेंद पर संदीप ओवर स्टेप कर गए थे जिस वजह से सनराइजर्स हैदराबाद को मैच जीतने का एक और मौका मिला।

इस समय संदीप अपना सारा कॉन्फिडेंस खो चुके थे और हैदराबाद को अपने सामने जीत दिखाई दे रही थी। आखिरी गेंद फ्री हिट थी और एसआरएच को जीत के लिए चार रनों की दरकार थी। संदीप की आखिरी गेंद पर समद ने सामने की तरफ छक्का लगाकर अपनी टीम को एक अविश्वसनीय जीत दिलाई।

बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने केएल राहुल को पीछे छोड़ा, ऋषभ पंत के रिकॉर्ड पर नजर

भारत के लिए 2015 में डेब्यू करने वाले संदीप शर्मा आईपीएल के एक अनुभवी गेंदबाज हैं। उन्होंने इस रंगारंग लीग में कुल 113 मुकाबले खेले हैं जिसमें 7.81 की शानदार इकॉनमी के साथ उन्होंने 122 विकेट चटकाए हैं। संदीप को पावरप्ले में स्विंग गेंदबाजी करने के लिए जाना जाता है। मगर रविवार रात हुई इस गलती को वह शायद कभी ना भुला पाएं।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!