संघ ने बड़हरिया खंड के कार्यकारणी में नये कार्यकर्ताओं को सौंपा दायित्व

संघ ने बड़हरिया खंड के कार्यकारणी में नये कार्यकर्ताओं को सौंपा दायित्व

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के बड़हरिया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में बड़हरिया खंड की वर्चुवल बैठक संघ के जिला प्रमुख की उपस्थिति में और बड़हरिया खंड के संघ चालक के नेतृव में की गयी । इस वर्चुवल बैठक में
खंड बौद्धिक प्रमुख राज किशोर, बौद्धिक प्रमुख आचार्य वीरेंद्र पाण्डेय,
खंड शारीरिक प्रमुख सुनील कुमार जी,खंड प्रचार प्रमुख जीतेश जी,खंड संपर्क प्रमुख मोहन जी आदि ने भाग लिया । वर्चुवल बैठक में बड़हरिया खंड की कार्यो की समीक्षा की गई । साथ ही वर्चुवल बैठक में सर्वसम्मति से नयी कार्यकारणी के सदस्यों के नामों की घोषणा की गयी ।
प्रान्त के योजना के अनुसार मंडल का एकत्रीकरण और खंड की बैठक जिला कार्यवाह सह (खंड के पालक) श्री सुनील जी के उपस्थिति में जूम एप्प के माध्यम से खंड में संगठन को गति प्रदान करने हेतु खंड कार्यकारणी और मंडल कार्यवाह और प्रमुखों के नामों की घोषणा की गयी ।
मंडल कार्यवाह व मंडल प्रमुख की घोषणा की गई. इस अवसर पर लकड़ी से केशव जी को मंडल कार्यवाह का दायित्व दिया गया। वहीं विवेक पर्वत जी को
सुंदरपुर मंडल कार्यवाह,
बड़हरीया के मंडल कार्यवाह का दायित्व सुधीर जी को सौंपा गया। नवलपुर के पंकज जी को मंडल प्रमुख,
सिकंदरपुर को आलोक जी मंडल प्रमुख,
दीनदयालपुर के ज्वाला जी को मंडल प्रमुख का दायित्व दिया गया। वर्चुवल बैठक शांति पूर्ण रूप से संपन्न होने पर प्रमुख ने सभी खंड के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

यह भी पढ़े

चोरो ने ताला तोड़ बाइक के साथ  सेहत बनाने के लिए  ड्राई फ्रूट भी ले गये

वीडियो कांप्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ने जिले में संचालित सामुदायिक किचन का लिया जायजा

कोविड केयर सेंटर के स्वास्थ्य कर्मियों को ऑक्सीजन सिलेंडर ऑपरेट करने का दिया गया प्रशिक्षण

गोरेयाकोठी विधायक ने बसन्तपुर व लकड़ी नबीगंज अस्पताल को दिया ऑक्सीजन कसन्ट्रेटर

मरकर भी अमर हो गयी नैंसी शर्मा,  जाते- जाते 9 लोगों को नई जिंदगी दे गयी

पूजा कर घर लौट रही युवती की अपराधियों ने गोली मार कर दी हत्या

दुल्‍हन के दरवाजे पर दो दूल्‍हे लेकर पहुंचे बारात, जानिए फिर क्या हुआ

Leave a Reply

error: Content is protected !!