मशरक में कृषि वानिकी योजना के तहत लगा पौंधा बिक्री कैम्प

मशरक में कृषि वानिकी योजना के तहत लगा पौंधा बिक्री कैम्प

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर के मुख्य गेट पर वन विभाग मशरक की तरफ से कृषि वानिकी योजना के तहत सारण वन प्रमंडल पदाधिकारी रामसुंदर एम के निर्देशानुसार अस्थाई बिक्री काउंटर की शुरुआत की गयी। मौके पर अखिलेश्वर सिंह प्रभारी वन पाल, फरहान अमीर उप परिसर पदाधिकारी, रमन सिंह समेत अन्य मौजूद रहें। मौके पर प्रभारी वन पाल अखिलेश्वर सिंह ने बताया कि कृषि वानिकी योजना के तहत प्रखंड कार्यालय परिसर के मुख्य गेट पर अस्थाई काउंटर खोला गया हैं जहां 10 रूपये में पौधा की बिक्री की जा रही है।

जहां सभी प्रकार के पौधें बिक्री की जा रही है। कृषि वानिकी का उद्देश्य फसल नुकसान की स्थिति होने पर किसानों की आय में सुधार करना और लोकप्रिय पेड़ जैसे शीशम, अमरूद, आंवला, महोगनी, सागौन, पीपल, जामुन, कचनार, गुलमोहर, आम, नीम, कदम, बहेड़ा, पलास आदि को उगाकर उनकीक कृषि उपज में योगदान देना है।

किसानों को सरकारी नर्सरी के माध्यम से 10 रुपये प्रति पौध की दर से पेड़ों का बीज उपलब्ध कराया जाता है। यदि किसान वन विभाग से खरीदे गए पौधों का 50 प्रतिशत अपनी भूमि में 3 साल तक सुरक्षित रखते हैं इसके लिए किसानों को 70 रुपये प्रति पौधा प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके अलावा, बीज खरीदने के लिए किये गये खर्च का 10 रुपये भी किसानों को वापस दिया जाता है।

यह भी पढ़े

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मशरक के स्थानांतरण पर विदाई समारोह आयोजित

पानापुर की खबरें *  पौधशाला से मोटर एवं चापाकल के हेड की चोरी 

पटाखे फोड़कर एवं ढोल नगाड़े बजाकर बांटीं गई मिठाइयां, राष्ट्रीय हिन्दू दल ने मनाई खुशी

बेगूसराय में रजिस्ट्री ऑफिस में तोड़फोड़…सब रजिस्ट्रार से मारपीट

Leave a Reply

error: Content is protected !!