सारण पुलिस ने 24 घंटे में विशेष अभियान चलाकर 39 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में असामाजिक तत्वों / अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन/विक्री / भंडारण / निर्माण / परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्टी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 07.12.20 को विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में कुल 39 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें-
01. वारंट में :-03 अभियुक्त
02. शराब सेवन में :-18 अभियुक्त
03. शराब कारोबार में :-11 अभियुक्त
04. हत्या का प्रयास में :-02 अभियुक्त
05. आर्म्स एक्ट में :-01 अभियुक्त
06. हत्या में :-01 अभियुक्त
07. अन्य में :-03 अभियुक्त
जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल-39 वाहनों से 60,000 रूपया जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिला अंतर्गत कुल-37.900 ली० शराब बरामद ।
यह भी पढ़े
इनरवा में एक खाद दुकान रद, तीन निलंबित व एक दुकानदार से जवाब तलब
रघुनाथपुर में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, प्रतिवाद मार्च के लिए मांगी अनुमति
एनडीए के पक्ष में मतदान करने के लिए धन्यवाद दिया
यूपी की प्रमुख खबरें : यू पी एस सी टॉपर शक्ति दुबे को मिला होम कैडर
सिधवलिया की खबरें : नवसाक्षर महिलाओं की बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा का किया गया आयोजन


