सारण का बेटा आकाश बना लेफ्टिनेंट

सारण का बेटा आकाश बना लेफ्टिनेंट

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, माँझी, सारण (बिहार):

सारण जिला के माँझी प्रखंड क्षेत्र के चेंफुल गाँव निवासी अरुण प्रकाश एवम प्रतिभा सिंह के पुत्र आकाश कुमार ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर सारण का नाम रौशन किया है। आकाश के पिता अरूण प्रकाश उर्फ दीपक कुमार सिंह भारतीय वायुसेना में वारंट अफसर हैं।

आकाश की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। आकाश की पढाई लिखाई वायुसेना के स्कूल से हुई है। तत्पश्चात उन्होंने इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय दिल्ली से ग्रेजुएशन तथा एलएलबी की डीग्री हासिल की है। सेना में उनका चयन सीडीएस के माध्यम से हुआ।

अफसर प्रशिक्षण अकादमी चेन्नई में एक साल की कठिन ट्रेनिंग के बाद लेफ्टिनेंट बन कर उन्होंने माता-पिता के साथ साथ जिले को गौरवान्वित किया है। शनिवार को चेन्नई में आयोजित पासिंग आउट परेड के मौके पर उनके पिता अरूण प्रकाश,माता प्रतिभा सिंह, भाई आदर्श सिंह तथा बुआ अरूणा सिंह उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

रेवड़ी संस्कृति से पंजाब-हिमाचल की बढ़ी आर्थिक मुश्किलें

यूट्यूब पर देखकर कर दिया पथरी का ऑपरेशन, पटना ले जाने के दौरान गई किशोर की जान

इंटर डिस्ट्रिक्ट किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में वाराणसी बना चैंपियन

वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का 35 फीसदी काम पूरा, 2 साल में बनकर होगा तैयार, मंडलायुक्त ने लिया जायजा

एमएलसी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ने सदस्यता अभियान के तहत घर-घर जाकर कराया सदस्यता ग्रहण

थाना प्रभारी का अभद्र व्यवहार हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों की नींव हिला देती है- सांसद सुधाकर सिंह

कभी घनिघना, कभी मुट्ठी भर चना तो कभी वह भी मना

तेजस्वी यादव की यात्रा का रिजल्ट लड्डू ही आने वाला है- ललन सिंह

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!