सारण के सपूत 75 वर्षीय सत्यदेव सोशल मीडिया पर लोगों की बुझा रहे अध्यात्मिक प्यास.

सारण के सपूत 75 वर्षीय सत्यदेव सोशल मीडिया पर लोगों की बुझा रहे अध्यात्मिक प्यास.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,सागर कुमार,रसूलपुर,एकमा,सारण

उम्र 75 वर्ष।पर गीत संगीत में वही युवा अवस्था की आवाज।कर्म क्षेत्र दिल्ली।शाम होते ही हारमोनियम ले कर सोशल मिडिया के माध्यम से लोगों से जुड़ जाना।वेद शास्त्र से लेकर विभिन्न धर्म ग्रन्थों की विवेचना करना।सोशल मिडिल से जुड़े लोगों की आध्यात्मिक प्यास बुझाना आदि आदि….।बात हो रही है छपरा जिले के सपूत प्रोफेसर सत्य देव राय पाराशर की जो भारत देश के आध्यात्मिक क्षेत्र में एक जाना पहचान नाम है।

एकमा प्रखंड की रसूलपुर थाने की चनचौरा पंचायत के गांव मनीछपरा में जन्में पराशर ने स्कूली शिक्षा परसागढ और उच्च स्तरीय शिक्षा भौतिक शास्त्र में राजेन्द्र महाविद्यालय छपरा से पूर्ण कर 1969 में दिल्ली जाकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेकर – रक्षा मंत्रालय में अपना कैरियर बनाया।बचपन से ही भक्ति और वेदान्त में अत्यधिक रूचि रखने वाले मेघावी सत्यदेव सेवा-काल में ही योगशास्त्र में विशेषज्ञता हासिल कर अद्वैत वेदान्त की दीक्षा अनन्त श्री विभूषित महामण्डलेश्वर दसम पीठाधीश्वर स्वामी विद्यानन्द गिरि , कैलास आश्रम ऋषिकेश से प्राप्त कर ली।पिछले दिनों जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन दिल्लीस्थ कैलास विद्यातीर्थ में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।अपने गुरू के अनन्य भक्त श्री राय इस सम्पूर्ण अनुष्ठान के संयोजक थे।

भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों / विभागों मे उच्च और महत्वपूर्ण पदो पर कार्य करने के बाद संयुक्त निदेशक के पद से रक्षा मंत्रालय से 2008 में सेवानिवृत्त होने वाले सत्यदेव राय के अनुसार जन्म शताब्दी समारोह में सिवान के चैनपुरिया झारखंड से गुलशन आरा के भजन , दक्षिण भारत से स्कूली बच्चों ने मृदंगम् पर समन्वय , बनारस के श्री श्याम रस्तोगी का सितार वादन पर लोग आत्ममुग्ध हो गये।

मौके पर कैलास विद्यातीर्थ के पूजारी संत विनोद पुरी जी एवं अतिथि संत स्वामी महेन्द्रानन्द गिरि जी का श्रद्धापूर्वक सम्मान किया गया।विद्वतजनों में डाक्टर विशनलाल गौड, डाक्टर आनन्द वर्द्धन, कवि डाक्टर सत्येन्द्र सत्यार्थी , डाक्टर विनय कुमार विनम्र , मेजर सरस त्रिपाठी , डाक्टर अभिलाषा द्विवेदी , श्री रवि भूषण अस्थाना आदि थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!